देश में पहली बार रेत का ऐसा अवैध परिवहन, धान की तरह..

देश में पहली बार रेत का ऐसा अवैध परिवहन, धान की तरह..

illegal transportation of sand, truck caught in betul, sand in gunny bag, navpradesh,

illegal transportation of sand

 बैतूल/नवप्रदेश। रेत (illegal transportation of land) के अवैध परिवहन का बेहद चौंका देने वाला मध्य प्रदेश में सामने आया है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से धान या अन्य किसी खाद्य वस्तु की तरह रेत (illegal transportation of sand) को बोरों (sand in gunny bag) में भरकर एक ट्रक (truck caught in betul) से ले जाया जा रहा था।

illegal transportation of sand, truck caught in betul, sand in gunny bag, navpradesh,
illegal transportation of sand

बैतूल (betul) के पाढर क्षेत्र में इस ट्रक को पकड़ा गया है। खनिज विभाग ने पूरे मामले की जांच की अनुमति मांगी है। पकड़े गए ट्रक (truck caught in betul) ड्राइवर ने बताया कि रेत को आंध्र प्रदेश के किसी पॉवर प्रोजेक्ट में इस्तेमाल के लिए लिजाया जा रहा था। बोरों में भरकर रेत ले जाने का यह अपने प्रकार का पहला मामला है।

गुप्त सूचना के आधार पर बैतूल के पाढर क्षेत्र में इस ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक की जांच करने पर इसमें से रेत भरे बोरे पकड़ेग गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस शख्स द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, उसके पास मुरम की रॉयल्टी है, जिस पर वह रेत का कारोबार कर रहा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *