सिम्स: सीटी स्केन व एमआरआई जांच में मिलेगी छूट, आने वाले लोगों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

सिम्स: सीटी स्केन व एमआरआई जांच में मिलेगी छूट, आने वाले लोगों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में अब अस्पताल आने वाले लोगों को एक और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। सिम्स प्रबंधन के अनुसार एक माह के अंदर लिफ्ट का इंस्टालेशन पूरा हो जायेगा। वही इस नये लिफ्ट में 14 लोग एक साथ आना जाना सफर कर सकेंगे। सिम्स में एक नई लिफ्ट के शुरू हो जाने से सिम्स में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के अलावा सिम्स के कर्मचारियों को ऊपरी मंजिल के वार्डो व ओपीडी तक आने जाने में राहत मिलेगी। मालूम हो कि सिम्स के ऊपरी मंजिल पर सीढ़ी से आने जाने में लोगों को भारी परेशानी होती है।खासकर गंभीर मरीजों को विभिन्न जांच व इलाज के ऊपर के वार्डो में जाना होता है। लिफ्ट की कमी होने से सभी को लिफ्ट में जगह नही मिल पाती थी। सिम्स में एक और लिफ्ट के शुरू हो जाने से सिम्स में आने वाले लोगों को जरूर राहत मिलेगी।
सिम्स में आने वाले मरीज जो बीपीएल परिवारों से है।लेकिन उनके पास स्मार्ट कार्ड नही है। ऐसे मरीजों के लिये एक अच्छी खबर है ।कि अब उन्हें सी टी स्केन व एमआरआई जांच में छूट मिलेगी। सिम्स प्रबंधन ने ऐसे मरीज जो स्मार्ट कार्ड धारी नही है।जो सिम्स में भर्ती है और वह बीपीएल कार्ड के अंतर्गत आते है।उनके लिये अब विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। अब सिम्स में भर्ती मरीज जो बीपीएल परिवारों से है। उन्हें इलाज के दौरान सी टी स्केन व एमआरआई जांच में विशेष छूट दी जाएगी। सिम्स प्रबंधन ने बीपीएल कार्ड के मरीजों के लिये जांच में 5 से 50: तक कि छूट दी है। सिटी स्केन के लिये जहा 2500 से 6 हजार रुपए लगते थे। अब इस जांच में 1300 से 4800 रुपए लगेंगे। वही एमआरआई टेस्ट में 4 हजार से 9 हजार रुपए लगते थे उसमें अब 1300 से 3300 तक कि छूट दी गई है। सिम्स प्रबंधन ने 36 जांच के लिये मरीजों को छूट दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *