ICC : गेंद की चमक के लिए दूसरे विकल्प की जरुरत : बुमराह

ICC : गेंद की चमक के लिए दूसरे विकल्प की जरुरत : बुमराह

ICC, corona virus, New guidelines, Indian team,

jasprit bumrah

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के कारण बनाये गए नए दिशा-निर्देशों (New guidelines) को लेकर भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि गेंद को चमकाने और उसकी चमक बनाये रखने के लिए गेंदबाजों को दूसरे विकल्प की जरुरत है।

लार पर रोक की सिफारिश

आईसीसी (icc) की तकनीकी समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार पर रोक लगाने की सिफारिश की है जिसके बाद दुनिया भर के तेज गेंदबाजों ने इस सिफारिश पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और अधिकतर तेज गेंदबाजों का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों के हाथों से स्विंग और रिवर्स स्विंग जैसा हथियार निकल जाएगा।

लार के अलावा कोई दूसरा विकल्प होना चाहिए

बुमराह ने आईसीसी (icc) के इनसाइड-आउट साक्षात्कार में कहा, एक ही चीज जो मुझे प्रभावित करती है वो है लार। मुझे नहीं पता जब हम वापस मैदान पर जायेंगे तो कौन-कौन से दिशा-निर्देशों का हमें पालन करना होगा लेकिन मेरा मानना है कि लार के अलावा कोई दूसरा विकल्प होना चाहिए। अगर गेंद सही से नहीं चमकेगी तो गेंदबाजों के लिए बहुत परेशानी होगी।

गेंद की चमक बरकरार हो

उन्होंने कहा, मैदान और छोटे होता जा रहे हैं और पिच सपाट होती जा रही है इसलिए हमें कुछ तो चाहिए। गेंदबाजों के लिए कोई विकल्प तो होना चाहिए जिससे वे गेंद की चमक को बनाये रख सकें जिससे गेंद रिवर्स या पारंपरिक स्विंग तो हो सके। टेस्ट मुकाबलों में परिस्थिति गेंदबाजों के अनुकूल होती है इसलिए यह मेरा पसंदीदा प्रारूप हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed