सावधान! इस शमशान से चोरी हो रहीं अस्थियां, सोमवार को अंतिम...

सावधान! इस शमशान से चोरी हो रहीं अस्थियां, सोमवार को अंतिम…

thieves steal bones in ratlam, crematorium, navpradesh,

thieves steal bones in ratlam

रतलाम/नवप्रदेश। चोर (thieves steal bones in ratlam) भी न जाने किस-किस चीज पर अपना हाथ साफ नहीं करते।

अब वे अस्थ्यिों तक पर हाथ साफ करने लगे हैं। इसके लिए वे रात को शमशान (crematorium) जाने से भी नहीं कतराते। मामला मध्यप्रदेश के रतलाम (ratlam) जिले का है।

यहां के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं बुधवार को जब परिजन महिला की अस्थियां लेने शमशान (crematorium) पहुंचे तो उन्हें वहां महिला की अस्थियां नहीं मिलीं।

परिजन का आरोप है कि अस्थियों को चारों (thieves steal bone in ratlam) ने चुरा लिया। इस पर परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।