स्वामी बोले- तो गलत ढंग से दोषी करार आसाराम बापू को पहले करें रिहा, फिर यूं चली...

स्वामी बोले- तो गलत ढंग से दोषी करार आसाराम बापू को पहले करें रिहा, फिर यूं चली…

subramanian swamy, asaram bapu, should release, navpradesh,

subramanian swamy, asaram bapu, should release

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy) ने दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे कथावाचक आसाराम बापू (asaram bapu) को जेल से रिहा किए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि यदि सजा काट रहे कैदियों को छोड़ा जा रहा है तो गलत ढंग से दोषी करार दिए गए आसाराम बापू (asaram bapu) को पहले रिहा किया जाना चाहिए (should release)। भाजपा नेता ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है।

सुब्रमण्यम बापू (subramanian swami) ने लिखा है- यदि सजा पाए गए लोगों को सरकार द्वारा रिहा किया जा रहा है तो सबसे पहले गलत ढंग से दोषी करार दिए गए 85 साल के बीमार आसाराम बापू को रिहा करना चाहिए (should release)। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधी उपायों के मद्देनजर विभन्न राज्य अपने यहां की जेलों में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़े जाने पर विचार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा करने की अनुमति दे चुका है।

ऐसे चली बहस

बहरहाल स्वामी के ट्वीट पर एक शख्स ने चुटकी ली, जिसका भाजपा नेता स्वामी ने तल्ख लहजे में जवाब भी दिया।

वहीं एक अन्य शख्स ने उनके द्वारा लिखे- ‘falsely found guilty’ शब्द को कोट करते हुए प्रतिक्रया दी है कि शेर दिल स्वामीजी के इन श्ब्दों से यह साफ है कि वे आसाराम बापू की निर्दोष होने को लेकर कितने श्योर हैं। इस ने शख्स आगे लिखा है- शेर दिल स्वामीजी को बिग सैल्यूट… सर हमेशा सत्य के साथ खड़े रहते हैं इस परवाह किए बगैर कि लोग क्या सोचते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *