BREAKING: पहले ही दिन 9 घंटे में बिक गई 45 करोड़ की शराब

BREAKING: पहले ही दिन 9 घंटे में बिक गई 45 करोड़ की शराब

liquor shop open, first day, record of liqor sale, navpradesh,

liquor shop open

बंगलुरु/नवप्रदेश। शराब (liquor shop open) दुकानें खोलने के पहले ही दिन (first day) 9 घंटे में 45 करोड़ रुपए की शराब बेचे जाने का रिकॉर्ड (record of liqor sale) बना है। कर्नाटक में भी सोमवार को शराब की दुकानें खोलने का पहला दिन था। यह आंकड़ा राज्य के आबकारी विभाग के अनुमान से कहीं ज्यादा है। आबकारी विभाग के अनुसार 3.9  लाख लीटर बीयर व 8.5 लाख लीटर अन्य शराब की बिक्री  से 45 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त हुई।

पहले ही दिन (first day) सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक की बिक्री के दौरान ये रिकॉर्ड (record of liqor sale) राशि प्राप्त हुई। राज्य के आबकारी मंत्री एम नागेश के मुताबिक, 25 करोड़ की शराब (liquor shop open) बिक्री का अनुमान था। लेकिन इससे ज्यादा की बिक्री हुई। इसमें अकेले  बंगलुरु से ही 40 फीसदी का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों में पर्याप्त स्टॉक है इसलिए लोगों को भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आईएमएल के 26.5 लाख पेटियां हैं7 16.5 लाख पेटियां बीयर की है। 

एक शख्स ने तो खरीद ली  50 हजार से ज्यादा की मदिरा

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 5 मई यानी मंगलवार से राज्य के बजट के मुताबिक शराब के दामों में 6 फीसदी का इजाफा होगा।  यहां विभाग ने  प्रतिव्यक्ति शराब खरीदी की सीमा भी तय की है। एक व्यक्ति सिर्फ 2.3 लीटर ही शराब खरीद सकता है।  लेकिन कुछ लोग इससे भी ज्यादा खरीद रहे हें। अदुगोडी के व्यक्ति द्वारा 52 हजार 841 रुपए की  शराब खरीदने का मामला सामने आया है।

नशे में कहने लगे- भला हो अफसरों, नेताओं का….

कुछ लोग ऐसे भी थे  जिन्होंने शराब खरीदते इसे पीना शुरू कर दिया । लोगों ने एकसाथ इतनी पी ली कि कुछ लोग सड़कों पर पड़े दिखाई दिए। देवांगिरी के बुजुर्ग शौकीन ने कहा कि वह प्रदेश के सभी अधिकारियों व राजनेताओं को शराब दुकानें खोलने के लिए धन्यवाद देते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *