Jnu violence : इस शख्स ने ली जेएनयू हिंसा की जिम्मेदारी

Jnu violence : इस शख्स ने ली जेएनयू हिंसा की जिम्मेदारी

jnu violence, take responsibility, hindu raksha dal, navpradesh,

jnu violence

जेएनयू में रविवार की शाम घुस गए थे मॉस्क पहने कुछ लोग और छात्रों से की थी मारपीट

नई दिल्ली/नवप्रदेश। जवाहरलाल (jnu violence) नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार की रात को हुई हिंसा की जिम्मेदारी (take responsibility) हिंदू रक्षा दल (hindu raksha dal) के प्रमुख ने ली है।

दल (hindu rakhsa dal)  के प्रमुख पिंकु चौधरी ने इसके पीछे अपना अलग ही तर्क दिया है। उन्होंने कहा कि जेएनयू राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है।

Central university job : बिलासपुर में सीधे इंटरव्यू से ये सैकड़ों सरकारी नौकरियां

हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा- जेएनयू (jnu violence) पर हुए हमले की हम पूरी जिम्मेदारी (take responsibility)  लेते हैं और कहना चाहेंगे वे हमारे कार्यकर्ता थे। वहीं इस दावे पर सरकार की ओर से कहा गया है कि चौधरी के दावों की जांच की जा रही है।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम को जेएनयू परिसर में मॉस्क पहने लोगों की भीड़ घुस गई थी। इस भीड़ ने वहां हमला किया जिसमें जेएनयूएसयू के प्रसिडेंट आइशी घोष समेत विश्वविद्यालय 30 विद्यार्थी घायल हो गए।

जेएनयू प्रशासन व राजनीतिक दलों ने पार्टी लाइन से हटकर इस हमले की निंदा की थी। साथ ही पुलिस से मांग की थी कि वह हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *