Hyderabad rape-murder case : ऐसे हुआ सुबह 3 से 6 के बीच एनकाउंटर |

Hyderabad rape-murder case : ऐसे हुआ सुबह 3 से 6 के बीच एनकाउंटर

Hyderabad rape-murder case, morning, Accident site, navpradesh,

Hyderabad rape-murder case, morning, Accident site, navpradesh,

हैदराबाद/नवप्रदेश। हैदराबाद रेप और मर्डर केस (Hyderabad rape-murder case) के चारो आरोपियों को आज सुबह (morning) घटना स्थल (Accident site) पर जांच करने के लिए ले जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने गोलिया बरसाई और चारो आरोपी ढेर हो गए।

गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व आरोपियों ने वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर (Hyderabad rape-murder case)  किया। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि आरोपियों को ढेर करने की पुष्टि की है।  यह घटना सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच की है। पुलिस कमिश्न वी.सी. सज्जनार ने कहा कि मैं घटना स्थल पर पहुंच गया हूं और थोड़ी समय बाद पुरी जानकारी साझा करूंगा।

Hyderabad rape-murder case : चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर

गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व इसी स्थान पर चारो आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेपे किया (Hyderabad rape-murder case) और उसके बाद उसकी हत्या कर शव जला दिया था। इसी स्थान पर इन चारों आरोपियों को ढेर किया गया।

कहा जा रहा है कि मौका-ए-वारदात पर आरोपियों को ले जाकर सिन रिक्रिएट करना चाह रही थी। वहीं इन आरोपियों ने मौके स्थाल से भागने की कोशिश की। जिसमें पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया।

देश में खुशी की लहर : तेलगांना कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी

ेतेलगांना कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में लगने वाले समय से पहले ही आरोपियों को ढेर कर दिया गया। यह सजा कानून ने नहीं भगवान ने दी है। इस घटना के बाद हैदराबाद हीं नहीं पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस ने यह दावा किया है कि हथियार लेकर भागने की कोशिश की है।

पूर्व डीजीपी बोले-हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई सही

इस घटना के बाद उठने लगे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इस घटना को सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के घटना मौका स्थाल पर बहुत ही पेचीदा होती है जिसमें कम समय में निर्णय लेना पड़ता है। मै मानता हूं की यह हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई सही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *