corona : लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-

corona : लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-

corona virus, doctor, Attacks, incident, anxiety Expressed, Union Home Minister Amit Shah,

Union Home Minister Amit Shah

डाक्टरों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(corona virus) से लड़ रहे डाक्टरों (doctor) पर हमलों (Attacks) की घटनाओं (incident) पर चिंता व्यक्त (anxiety Expressed) करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज डाक्टरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्र सकरार डाक्टरों की सुरक्षा तथा कल्याण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवद्र्धन और भारतीय चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि जहां डाक्टर कार्य कर रहे है उन्हें सुरक्षा और सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मामले को लेकर केन्द्रीय सरकार गंभीर है। डॉक्टरों की सुरक्षा सर्वोपरि है जिसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना करोनो वायरस (corona) जैसी महामारी में उपचार के लिए 24 घंटे अपनी जान दाव पर लगा रहे है। ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।

देश भर में डॉक्टरों पर हमले होने की वजह से आज चिकित्सा संघ और डॉक्टरों ने आज शाम सांकेतिक विरोध का आह्वान किया था। इसी को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री ने आज डॉक्टरों और चिकित्सा संघ से चर्चा की।

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डाक्टरों की चिंताओं से अवगत हैं और उनकी समस्याओं पर खुद नजर रख रहे हैं। डाक्टरों पर हमले की घटना दोबारा न हो इसके लिए सभी संभव कदम उठाये जायेंगे।

गृह मंत्री (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि डाक्टरों को काम करने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंंने कहा कि वे डाक्टरों से अपील करते हैं कि वे अपने सांकेतिक विरोध के निर्णय पर एक बार फिर विचार करें क्योंकि यह राष्ट्रीय हित में नहीं है।

https://www.youtube.com/watch?v=6FBxpoMbueo&t=13s

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *