corona effect: 10 रु. किलों में भी नहीं बिक रहा चिकन, जंगल में छोड़ दी 500 मुर्गियां

corona effect: 10 रु. किलों में भी नहीं बिक रहा चिकन, जंगल में छोड़ दी 500 मुर्गियां

corona effect, poultry business affected, hen rleased to jungle, washim district, navpradesh,

corona effect, poultry business affected

वाशिम/ नवप्रदेश। कोरोना (corona effect) के डर का प्रतिकूल असर पोल्ट्री व्यवसाय (poultry business affected) पर भी पड़ा है। देश की ही एक जगह का आलम ये कि अब चिकन 10 रुपए किलों में भी नहीं बिक पा रहा है। जिसके चलते एक पोल्ट्री व्यवसायी ने पाली जा रही 500 मुर्गियों (hen released to jungle)  को जंगल में छोड़ दिया। मामला महाराष्ट्र के वाशिम का है।

7 मार्च की खबर : दुर्ग में एमए, एमएससी, पीजीडीसीए वालों के लिए निकली शिक्षक भर्ती, सीधे इंटरव्यू

यहां लोगों ने कोरोना (corona effect) के डर से ब्रायलर चिकन (broiler chicken) से मुंह मोड़ लिया है। जिससे पाल्ट्री व्यवसायियों व मुर्गी पालने वाले किसानों को खासा नुकसान हुआ है। वाशिम (washim district)  जिले की मालेगांव तहसील की राजुरा के तेजस सानप का पिछले 10 वर्षों से पोल्ट्री का व्यवसाय है। आज उनके पास करीब 3 हजार 500 मुर्गियां हैं।

10 मार्च की खबर : महिला दिवस पर पति ने दूसरी को बोला I Love U, पत्नी ने इतना पीटा कि… देखें Video

7 मार्च की खबर : कोरोना वायरस से निपटने ट्रंप ने किए 8.3 अरब के पैकेज पर हस्ताक्षर

corona effect: छग में ‘बड़ी बनाम छोटी मछली’ बना पोल्ट्री उद्योग, कड़कनाथ…

लेकिन कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह के कारण उन्हें अपना 3 लाख का माल महज 90 हजार रुपए में बेचने की नौबत आ गई है। लेकिन इस कीमत में भी ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं। 70-80 रुपए किलो बिकने वाला चिकन अब 10 रुपए प्रति किलो बेचने की नौबत आ गई है।

7 मार्च की खबर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ी 13 लाख कीमत की 380 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

मुर्गियों के लिए पत्नी का मंगलसूत्र रखा गिरवी

ऐसे में वाशिम (wahsim district) जिले सानप को मुर्गियों का दाना उपलब्ध कराना भी मुुश्किल होता जा रहा है। जिससे उन्होंने 500 मुर्गियां (hen released to jungle) जंगलों में छोड़ दी। सानप ने यह भी कहा कि वे बाकी की मुर्गियां भी जंगल में छोडऩे के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने इन मुर्गियों के दाने की खातिर अपनी पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रख दिया।

7 मार्च की खबर : Warning : तो क्या भारत में आएगी ” कैंसर की सुनामी ” !

 

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “corona effect: 10 रु. किलों में भी नहीं बिक रहा चिकन, जंगल में छोड़ दी 500 मुर्गियां

  1. Coronavirus is helping as “Free Willy” to hens, birds and animals. This is the great justice of Mother Nature.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed