BIG BREAKING : Corona संक्रमित के शव को अफसरों ने जेसीबी से भेजा, सीएम...

BIG BREAKING : Corona संक्रमित के शव को अफसरों ने जेसीबी से भेजा, सीएम…

corona, dead, jcb, andhra pradesh, navpradesh,

corona dead jcb

Corona संक्रमित मरीज के शव के साथ हुई इस अमानवीय व्यवहार की हो रही निंदा

हैदराबाद/नवप्रदेश। कोरोना (corona) की वजह से मृत (dead) बुजुर्ग के शव को घर से श्मशान घाट तक जेसीबी (jcb) से पहुंचाया गया। आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में श्रीकाकुलम जिले के पालासा टाउन के कोरोना (corona) वायरस संक्रमित एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत (dead) हो गई थी।

जब उनके अंतिम संस्कार का समय आया तो के शव को जेसीबी (jcb) के एस्केलेटर पर रखकर श्मशान घाट तक ले जाया गया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। बुजुर्ग ने घर पर ही दम तोड़ दिया था। बुजुर्ग के परिजन ने निगम प्राधिकरण को फोन लगाया। जिसके बाद अधिकारी जेसीबी लेकर आए और बुजुर्ग के शव काे श्मशान लेकर गए।

वहीं निगम के कर्मचरी पीपीई किट पहने हुए थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों ने ही मानवता की मिसाल पेश की थी। एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर उनके बेटे ने शव को हाथ लगाने से इनकार कर दिया था तो एक प्रशासनिक अधिकारी ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

आंध्र के सीएम बोले-होगी कार्रवाई

अब इस घटना की विपक्ष ने आलोचना शुरू कर दी है। वहीं आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इसे अमानवीय घटना करार देते हुए सख्त कार्रवाई की बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को लेकिर सरकार की ओर पहले ही गाइडलाइन तय की गई है। लेकिन उन गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *