गडकरी से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मैंने महाराष्ट्र 'म' भी नहीं कहा

गडकरी से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मैंने महाराष्ट्र ‘म’ भी नहीं कहा

Congress, Ahmed patel, BJP leader, Nitin Gadkari, Visit, Government in Maharashtra,

ahmed patel and nitin gadkari

संघ और भाजपा के केन्द्रीय मंत्री को मध्यस्था करने की अपील

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अहम सहयोगी अहमद पटेल (Ahmed patel) ने आज केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी (BJP leader Nitin Gadkari) से मुलाकत (Visit) की। यह मुलाकत ऐसे समय में हुई जब महाराष्ट्र में सरकार (Government in Maharashtra) बनाने की जुगत में लगी सभी पार्टियों को सहयोग की अपेक्षा है।

महाराष्ट्र: राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा अगला मुख्यमंत्री

कहा जाता है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed patel) पर्दे के पीछे ही सभी समीकरणों को सेट करने में माहिर है औैर इस बार उन्होने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकत कर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से उबाल ला दिया है। सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में चर्चा भी नहीं की। उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र का ‘म’ तक नहीं कहा। उन्होंने साफ कहा कि मैने राजनीति के बारे में चर्चा नहीं बल्कि महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे को लेकर पहुंचे औैर इसी विषय पर चर्चा की।

शिवसेना का भाजपा को झटका, कहा- कांग्रेस, एनसीपी के सपोर्ट से बना लेंगे सरकार

इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि श्री पटेल (Ahmed patel) और गडकरी (BJP leader Nitin Gadkari)की मुलाकात के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच का गतिरोध खत्म हो जाए औरर संघ के नेतृत्व एवं गडकरी भाजपा शिवसेना के बीच मध्यस्थता के साथ समाधान निकाले।

इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में भारी खींचतान जारी है। पिछले दो दिनों से गडकरी निवास पर दो महत्वपूर्ण बैठक भी हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडऩवीस के साथ सरकार बनाने चर्चा हुई। दूसरी ओर कम बहुत के बाद भी कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *