CAA के विरोध में सीएम ममता करेंगी रैली की अगुआई

CAA के विरोध में सीएम ममता करेंगी रैली की अगुआई

cm Mamata Banerjee, nrc, npa, npr, Will lead the rally, navpradesh,

Caa npr

कोलकाता/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (cm Mamata Banerjee) दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून, (CAA) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (npa) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (npr) के विरोध में आयोजित रैली का नेतृत्व करेंगी (Will lead the rally)। सुश्री बनर्जी इस कानून के खिलाफ राज्य में होने वाले विरोध-प्रदर्शनों का पिछले कुछ सप्ताहों से नेतृत्व कर रही हैं। कोलकाता में कई रैलियां आयोजित हुई हैं।

एनआरसी की अंतिम सूची से 19 लाख लोग बाहर

तृणमूल छात्र परिषद तथा तृणमूल महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भी विरोध-प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र राज्य है जिसने एनआरपी के मुद्दे पर दिल्ली में केंद्र सरकार की बैठक का बहिष्कार किया था। साथ ही उत्तरबंग उत्सव का भी बहिष्कार किया था। सुश्री बनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि बंगाल में एनपीआर और सीएए लागू नहीं होगा। उन्होंने राज्य के लोगों से वादा किया है कि वह उनकी हर दिन रक्षा करेंगी।

Supreme court : एनआरसी पर विवाद

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed