Balakot air strike को अंजाम देने वाला 'मिराज 2000' होगा सम्मानित |

Balakot air strike को अंजाम देने वाला ‘मिराज 2000’ होगा सम्मानित

balakot air strike miraj 2000 honour, navpradesh

mirage 2000

नई दिल्ली/नवप्रदेश। बालाकोट एयर स्ट्राइक (balakot air strike) में अहम भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन 9 के मिराज 2000 (miraj 2000)लड़ाकू विमान को सम्मानित(honour) किया जाएगा। साथ ही स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी सम्मानित किया जाएगा।

पाकिस्तान का हमला नाकाम करने में मिंटी की अहम भूमिका थी। वहीं मिराज 2000 (miraj 2000) से ही स्पाइस मिसाइल गिराई गई थी। इसी विमान से एयर स्ट्राइक (balakot air strike) को अंजाम दिया गया था। विंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्क्वाड्रन को भी सम्मानित (honour) किया जाएगा। एयर फोर्स ने यह खुलासा भी किया है कि मिशन बालाकोट का कोड वर्ड स्पाइस था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *