budget 2020 : सरकारी बैंकों में नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियां होंगी आसान |

budget 2020 : सरकारी बैंकों में नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियां होंगी आसान

budget 2020, Finance Minister Nirmala Sitharaman, govt, public area, bank, Non-gazetted post, navpradesh,

Budget 2020 job

नई दिल्ली। बजट 2020 (budget 2020) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकारी (govt) और सार्वजनिक क्षेत्र (public area) के बैंकों (bank) में नॉन-गैजेटेड पोस्ट (Non-gazetted post) पर भर्तियों को आसान किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को कई चरणों में परीक्षा देने की जगह अब एक ही ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

Budget 2020 : एलआईसी में भी अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बजट में ऐलान

उन्होंने कहा कि हर जिले में टेस्ट सेंटर्स बनाए जाएंगे। इसके लिए एक नई एजेंसी स्थापित करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियों के लिए नीतियों में बदलाव होगा। अभी कई चरणों में परीक्षाएं ली जा रही हैं। अब नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) स्थापित करने का प्रस्ताव है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सुनाई कविता, मोदी सरकार की तुलना, विपक्ष लाल

यह नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन सामान्य दक्षता परीक्षा (कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट यानी सीएटी) संचालित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियों के लिए हर जिले में टेस्ट सेंटर बनाए जाएंगे। इस क्रम में देश के 112 आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जोगी।

Budget 2020: इंकम टैक्स में 5 से 10% तक छूट, 5 लाख तक कमाने वाले कर मुक्त, लेकिन…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed