पहले पन्ने पर छापे कोविड-19 मृतकों के नाम, ये बताई वजह…

पहले पन्ने पर छापे कोविड-19 मृतकों के नाम, ये बताई वजह…

covid 19, new york times, navpradesh,

covid 19 new york times.jpg

न्यूयॉर्क। वैश्विक महामारी कोविड-19 (covid 19) के संकटकाल में विश्व के प्रतिष्ठित अखबारों में एक अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स (new york times) ने पहले पन्ने पर देश में कोरोना वायरस से मरने वालों के नाम प्रकाशित किये।

न्यूयॉर्क टाइम्स (new york times) ने पहले पन्ने पर न तो किसी खबर की सुर्खी बनाई और न ही विज्ञापन छापा बल्कि पूरे पन्ने को कोविड-19 (covid 19) संक्रमण से जान गंवाने वालों के नाम समर्पित कर उनके नामों से भरा।

अखबार ने जो शीर्षक दिया वह भी हृदय को उद्वेलित करता है, शीर्षक है ‘यूएस डेथ नियर 100,000, एन इनकैलकुलैबल लॉस’। इस शीर्षक का हिंदी में मतलब है- यूएस में मृतकों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है, यह गणनातीत (बेहिसाहब) नुकसान है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व महाशक्ति अमेरिका में इस संक्रमण ने सबसे ज्यादा कहर ढाया है। अमेरिका में वायरस के 16 लाख 66 हजार 828 मामले आ चुके हैं और 98 हजार 683 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में 11 लाख 21 हजार 231 इस वायरस की जंग जीत चुके हैं जबकि चार लाख 46 हजार 914 संक्रमण से जूझ रहे हैं और 17 हजार 133 जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं।

ये बताई वजह

समाचारपत्र का कहना है कि वह ऐसा करके किसी को भयभीत नहीं करना चाहता बल्कि इसके जरिये देश में कोरोना की क्या स्थिति है, उसकी गंभीरता को सामने रखना चाहता है।

अखबार ने इस काम के लिए शोक समाचारों और मृतक नोटिस जुटाए जिससे मृतकों के नाम की फेहरिस्त बनाई गई।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed