Corona को हल्के में बिल्कुल न लें, स्वस्थ होने पर ऐसे हो रहा दोबारा, 91… |

Corona को हल्के में बिल्कुल न लें, स्वस्थ होने पर ऐसे हो रहा दोबारा, 91…

corona, recovered persons found positive again, south coreal, navpradesh,

corona, recovered persons found positive again

सोल/नवप्रदेश। कोरोना (corona) को लेकर बेहद चिंता करने वाली खबर सामने आई है। कोरोना को पूरी तरह मात देकर स्वस्थ (recovered persons found positive again) हो चुके लोग दोबारा कोरोना (corona) संक्रमित हो रहे हैं। दक्षिण कोरिया (south corea) में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनको लेकर डॉक्टर हैरान हैं और दक्षिण कोरिया (south corea) सरकार की चिंता बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया में ऐसे करीब 91 लोगों के परिप्रेक्ष्य में यह देखने को मिला है कि इन लोगों ने कोरोना को हरा दिया था। ये लोग स्वस्थ (recovered persons found positive again) हो गए थे।

इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। लेकिन ये लोग अब दोबार कोरोना (corona) संक्रमित पाए गए हैं। खास बात यह है कि ये सभी 91 मामले एक ही दिन में सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना से निपटने के मामले मेंं दक्षिण कोरिया पूरी दुनिया में सबसे आगे है। यह उन देशों में शामिल है, जिन्होंने अपने यहां पहले से लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। दक्षिण कोरिया कोरोना को लेकर चुस्त रणनीति का ही परिणाम कह लीजिए कि यहां अब 7 हजार लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।

डॉक्टरों ने दिया ये तर्क


दक्षिण कोरिया के डॉक्टरों का कहना है फिलहाल 91 लोगोंं का कोरोना टेस्ट दोबारा पॉजिटिव पाया गया। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ सकती है। इसको लेकर कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि शायद ऐसा हुआ होगा कि मरीजों को संक्रमण नहीं हुआ होगा लेकिन उनके शरीर में पहले से प्रवेश कर चुका वायरस एक बार फिर सक्रिय हुआ होगा। कुछ डॉक्टरों का यह भी कहना है कि टेस्ट किट में कोई समस्या आई होगी।

उल्लेखनीय है चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। दुनिया का शक्तिशाली देश अमेरिका भी इसका हॉट्सपाट बन गया है। भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। तथा देश में मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *