BIG BREAKING: मौतें बढ़ने की आशंका में अमेरिका ने मंगाए एक लाख शव बैग |

BIG BREAKING: मौतें बढ़ने की आशंका में अमेरिका ने मंगाए एक लाख शव बैग

corona in america, america order one lakh dead body bags, navpradesh

corona in america, america order onle lakh dead body bags,

वाशिंगटन। कोरोना (corona in america) चीन व इटली के बाद  अब दुनिया के विकसित देश अमेरिका (america order one lakh dead body bags) में भी तेजी से फैल रहा है। शोधकर्ताओं ने अमेरिका में कोरोना (corona in america) से काफी ज्यादा मौतें होने का अनुमान व्यक्त किया है। जिसके चलते अमेरिका की ओर से एक लाख शव बैग का ऑर्डर दिया गया है।

अमेरिका (amrica order one lakh dad body bags) के सभी 50 राज्यों में कोरोना फैल चुका है। 2 लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। धकर्ताओं ने अगले कुछ दिनों में अमेरिका में दो लाख लोगों की मौत का अनुमान व्यक्त किया है। अमेरिकी लोगों में ये शंका सही होने का डर सताने लगा है। लिहाजा अमेरिका के फेडरली एमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की ओर से एक लाख शव बैग की मांग रक्षा विभाग (पेंटागन) से की गई है।

पेंटागन के पास अभी 50 हजार बैग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन के पास अभी 50 हजार शव बैग है।

लेकिन और भी शव बैग की जरूरत की आशंका को देखते हुए 1 लाख शव बैग की मांग की गई है।

इस संबंध की खबर ब्लूमबर्ग ने प्रकाशित की है।

शव बैग का इस्तेमाल युद्ध के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों के शवों के लिए होता है।

संक्रमितों की संख्या 83 हजार के पार

अमेरिका के न्यूयार्क प्रांत में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है।

बुधवार को यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार 901 हो गई।

बुधवार को एक ही दिन में 505 लोगां की मौत दर्ज की गई।

न्यूयॉर्क के बाद न्यूजर्सी में भी कोरोना का कहर शुरू है।

न्यूजर्सी में कोराना के 22 हजार 255 लोग संक्रमित हैं।

अमेरिका में अब पार्कों में अस्थायी हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं।

इस बीच अब शव बैग की मांग होने लगी है। (एजेंसी)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *