कब सुधरेगा चीन! जश्न में अब फिर बिक रहे चमगादड़, बिच्छू; खरगोश-कुत्तों का वध

कब सुधरेगा चीन! जश्न में अब फिर बिक रहे चमगादड़, बिच्छू; खरगोश-कुत्तों का वध

corona china, china corona, bat and scorpion for sale again, meat market reopen in china, navpradesh,

corona china, china corona, meat market reopen in china

लंदन। कोरेाना (corona china) वायरस का संक्रमण सबसे पहले चीन (china corona) के वुहान शहर से शुरू हुआ। पहले ऐसी खबरें आई थी कि चमगादड़ के सूप के कारण कोरोना का संक्रमण फैला। लेकिन अब चीन में कोरोना का इन्फेक्शन कम हो गया। लिहाज चीन ने इसके जश्न मे चीन में फिर से चमगादड़, बिच्छू (bat and scorpion for sale again) पारंपरिक दवा के रूप में  बेचे जाने लगे हैं।

मांस (meat market reopen in china) बाजार में बतख व खरगोशों का मांस दुकानें पर बेचा जाने लगा है। कोरोना (corona china) का असर कम हो जाने से चीन (china corona) में खतरनाक कुत्ते व बिल्लियां गंदे पिंजरों में एक के ऊपर देखे जा सकते हैं-ताकि ग्राहक आने पर उनका मांस (meat market reopen in china) बेचा जा सके। यानी  फिर से मांस कोरोबार के वो गंदे बाजार सजने लगे हैं, जिन्हें कोरोना की वैश्विक महामारी के पीछे की वजह माना जा रहा है। साफ-सफाई का अब भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा। डेली मेल ने इस संबंध में रिपोर्ट व चित्र प्रकाशित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दक्षिण पश्चिम चीन  के गुलिन इन्डोर मार्केट में इन मलिन दुकानों पर हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे हैं।  

दवा विक्रेता ने लगा रखा है- चमगादड़ को वजह बताने वाला पोस्टर

वहीं इसके विपरीत दक्षिण चीन के डंगौन में स्थित एक अन्य मांस बाजार से ली गई तस्वीर में एक दवा विक्रेता ने अपनी दुकान खोल रखी है। उनके दुकान के बोर्ड पर लिखा है- ‘चमगादड़- इसे प्रथदृष्ट्या बिच्छू (bat and scorpion for sale again) व अन्य जीवों के साथ वुहान में फैले संक्रमण की वजह माना जा रहा है।‘ ये सब चौंकाने वाले चित्र तब सामने आ रहे हैं, जब चीन में हफ्तों तक चला लॉकडाउन हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अब चीन में कोई इन्फेक्शन का मामला नहीं है। यही वजह है कि गुलिन के मांस बाजार में कुत्ते-बिल्लियों का मटन बिकना शुरू हो गया है। इसे पारंपरिक वार्मिंग विंटर डिश माना जाता है।       

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *