फिर बिगड़ेगा मौसम, आज सरगुजा-बिलासपुर व कल से रायपुर-दुर्ग में बारिश |

फिर बिगड़ेगा मौसम, आज सरगुजा-बिलासपुर व कल से रायपुर-दुर्ग में बारिश

weather to change again in chhattisgarh, rain to fall in sarguja bilaspur raipur and durg, navpradesh,

weather to change again in chhattisgarh

रायपुर/ नव प्रदेश। मौसम (weather to change again in chhattisgarh) इस वर्ष अपने मिजाज बदलने से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनवरी माह में किसानों की मुश्किलों को बढ़ा चुका व फरवरी में अब तक लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर चुका मौसम एक बार फिर पाला बदलने को तैयार है।

छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायतों में कई पदों पर निकली भर्ती, योग्यता 10वीं-12वीं

मौसम (weather to change again in chhattisgarh)  केंद्र रायपुर की मानें तो शुक्रवार रात से सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में बारिश (rain to fall in sarguja bilaspur durg and raipur) शुरू हो चुकी होगी। शनिवार को सरगुजा व बिलासपुर दोनों संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होगी।

इसके साथ ही कवर्धा व बेमेतरा जिले में भी कहीं-कहीं बारिश rain to in sarguja bilaspur durg and raipur) देखने को मिल सकती है। शनिवार को दुर्ग व रायपुर में भी कहीं-कहीं पानी गिर सकता है। लेकिन दुर्ग व रायपुर में 23 व 24 फरवरी को पानी गिरने के ज्यादा आसार हैं।

गिरेगा पारा : मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, बारिश होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। रात की तुलना में दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है।

ये है वजह

बारिश होने की संभावना के पीछे पश्चिमी विक्षोभ कारण है। दरअसल उत्तरी पाकिस्तान व इससे सटे अफगानिस्तान के पास ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जिसके कारण हरियाणा के ऊपर चक्रिय चक्रवाती चक्र बना हुआ है। जो बारिश के लिए अनुकूलता प्रदान कर रहा है। दूसरा कारण यह भी है कि छत्तीसगढ़ में गर्म व सर्द हवाओंं का मिलन हो रहा है।

उपार्जन केंद्रों के कर्मियों की बढ़ेगी टेंशन

प्रदेश में धान की खरीदी भले समाप्त हो गई, लेकिन उपार्जन केंद्रों पर हजारों टन धान अब भी खुले में पड़ा है। अब एक बार फिर बारिश की संभावना से इस धान के भीगने की आशंका उत्पन्न हो गई है। हालांकि केंद्रों पर धान को ढांकने के लिए तिरपाल होते हैं, लेकिन तेज बारिश में धान भीग ही जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *