Mekahara में अब सिर्फ कोरोना उपचार, अन्य रोगियों को जाना होगा इन अस्पतालों में |

Mekahara में अब सिर्फ कोरोना उपचार, अन्य रोगियों को जाना होगा इन अस्पतालों में

mekahara, covid 19 hospital raipur, navpradesh,

mekahara, kovid 19 hospital raipur

रायपुर/नवप्रदेश। डॉ. भीमराव आंबेडकर हास्पिटल रायपुर (mekahara)  को 500 बिस्तर वाला कोविड 19 अस्पताल (covid 19 hospital raipur) बनाने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। इस संबंध के आदेश सोमवार देर रात जारी हो गए। आदेश के मुताबिक मंगलवार 7 अप्रैल से आंबेडकर अस्पताल रायपुर (mekahara) में कोई भर्ती नहीं की जाएगी।

आंबेडकर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक, एडमिनिस्ट्रेटिव पैथोलॉजी, एनीस्थिसिया एवं रेडियोलॉजी विभाग की स्थापना यथावत रहेंगी। उक्त विभाग आवश्यकतानुसार डीकेएस, जिला चिकित्सालय एवं एकता हॉस्पिटल में अपना कार्य संपादित करेंगे। रिजनल कैंसर इंस्टीट्यूट भी यथावत रहेगा। शेष अन्य विभागों के मरीज डीकेएस में भर्ती किए जाएंगे साथ ही इन विभागों की ओपीडी भी डीकेएस अस्पताल में संचालित की जाएंगी। इस संंबंध की कार्रवाई अधीक्षक मेकाहार द्वारा की जाएगी।

मेकाहार को कोविड 19 अस्पताल (covid 19 hospital) बनाने संबंधी आदेश में यह भी कहा गया है कि आंबेडकर अस्पताल (mekahara) के समस्त संबंधित विभागों के अध्यक्ष अपने सभी डॉक्टर्स, स्टाफ व उपकरणों के साथ संबंधित संस्थाओं में काम करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला चिकित्सालय से काम करेगा स्त्रीरोग विभाग

इस आदेश के अनुसार डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल का स्त्री रोग विभाग अपने समस्त स्टाफ व उपकरणों के साथ जिला  चिकित्सालय से अपना कार्य संपादित करेगा। आवश्यकतानुसार मातृ एवं शिशुरोग अस्पताल कालीबाड़ी को उपयाेग में लिया जा सकता है। जिला चिकित्सालय में व्यवस्था का जिम्मा सिविल सर्जन रायपुर डॉ. तृप्ति नागरिया को दिया गया है। बाल्य एवं शिशु रोग विभाग की व्यवस्था एकता हास्पिटल में करने को कहा गया है। इस हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एकता हॉस्पिटल को अधिगृहीत करने संबंधी आदेश जारी करेंगे।

बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव तैयारी पहले से ही की जा रही है। राज्य में अन्य राज्यों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद सरकार की ओर से चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। उक्त फैसला भी इसी क्रम में लिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *