हाथियों से गुलजार हुआ पंडरिया वन परिक्षेत्र, वन अमला कर रहा निगरानी, ग्रामीण... |

हाथियों से गुलजार हुआ पंडरिया वन परिक्षेत्र, वन अमला कर रहा निगरानी, ग्रामीण…

kawardha elephants, pandaria forest area elephant, team of forest department, navpradesh

kawardha elephants

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha elephants) जिले का पंडरिया पूर्व के वन परिक्षेत्र (pandaria forest area elephants) में इन दिनों हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है। इस समूह में लगभग 12 की संख्या में हाथी हैं। जिसमें दो नर हाथी, सात मादा और 3 बच्चे हैं। 12 हाथी पंडरिया वन परिक्षेत्र में अजवाइन बाह के जंगलों में विचरण कर रहे हैं।

वहीं इन हाथियों पर कवर्धा (kawardha elephants) के वन विभाग की टीम (team of forest department) नजर रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अचानकमार की ओर से यह हाथी विचरण करते हुए पंडरिया क्षेत्र (pandaria forest area elephants)के वनांचल एरिया अजवाइन बाह मे आ चुके है।

हाथियों के समूह के आने की सूचना मिलते ही वनमंडलाधिकारी ने तुरंत वन विभाग की टीम (team of forest department) को उस पर नजर रखने भेज दिया। इस झुंड पर टीम लगतार नजर बनाए हुए हैं। कवर्धा वन मंडल के अधिकारी दिलराज प्रभाकर भी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। प्रभाकर ने क्षेत्र के लोगों को हाथियों से बचाव के उपाय भी बताए हैं।  

वनमंडलाधिकारी ने लोगों को बताए ये उपाय

घर के सामने तेज रोशनी वाले बल्ब का करें इस्तेमाल

वनमंडलाधिकारी ने लोगों को बताया है कि अगर कहीं अचानक बस्ती की ओर हाथी आ जाए तो उनसे किस तरह बचा जा सकता हैं। हाथियों का समूह कहीं विचरण करते दिखे तो तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग व नजदीकी थाने को देनी है। अगर कहीं शाम के समय या सुबह के समय कुत्ते ज्यादा भौंक रहे हैं तो सतर्क रहें, क्योंकि हो सकता है कि आसपास हाथियों का झुंड पहुंच रहा हो, इसके साथ ही घरों के आस-पास तेज रोशनी वाले बल्ब का भी उपयोग करें ताकि दूर से ही हाथियों को देखा जा सके।

हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें

हाथियों से कहीं अचानक आमना-सामना होने की स्थिति निर्मित होती है तो पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, हाथी रेस्क्यू ऑपरेशन के समय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना मानें जिससे आप सभी को सुरक्षा मिल सकेगी।

रात में मसाल जलाकर दें पहरा

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर गांव में रात्रि के समय दल बनाकर मसाल के साथ पहरा दे। अगर कहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हाथी का सामना हो जाए तो ढलान की ओर दौड़े क्योंकि हाथी ढलान में तेज गति से नहीं उतर सकता परंतु चढ़ाई चढ़ने में वह दक्ष होता है वन विभाग द्वारा बताए गए सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

हाथियों के समूह पर वन विभाग की टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। इस टीम मे एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड, रेस्क्यू टीम सहित 25 लोग शामिल हैं। जो हाथियों की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। वहीं ग्रामीणो को इनसे बचने उपाय भी बताए जा चुके हैं। हाथियों का समूह चारा और पानी की तलाश में पहुंचा हुआ है।

-दिलराज प्रभाकर, वनमंडलाधिकारी कबीरधाम

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *