Corona: सूरत से कवर्धा लौटे 41 लोगों के हाथों पर लगाई सील, ताकि… | कवर्धा (kawardha corona) के अलग-अलग गांवों से सूरत गए 41 लोग (people return from surat) सोमवार को कवर्धा लौट आए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। कवर्धा (kawardha corona) पहुंचने पर जांच में

Corona: सूरत से कवर्धा लौटे 41 लोगों के हाथों पर लगाई सील, ताकि…

kawardha corona people return from surat people return from surat

kawardha corona, symbolic image

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha corona) के अलग-अलग गांवों से सूरत गए 41 लोग (people return from surat) सोमवार को कवर्धा लौट आए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। कवर्धा (kawardha corona) पहुंचने पर जांच में सभी को स्वस्थ पाया गया है। लेकिन ऐहतियातन सभी के हाथों पर सील (seal applied on hand) लगाई गई है, ताकि उनका फॉलोअप लिया जा सके।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि सोमवार को उक्त सभी 41 लोग (people return from surat)दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इन सभी की स्वास्थ्य जांच उपरांत, दुर्ग प्रशासन द्वारा वाहन से इन्हें कवर्धा पहुंचाया गया। डॉ. तिवारी ने बताया कि उक्त सभी आगंतुकों का कवर्धा स्वास्थ्य दल द्वारा पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। l सभी के हाथों पर सील (seal applied on hand)  लगाई गई ताकि उनका फॉलोअप लिया जा सके।  

28 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी

उन्होंने बताया कि डॉ. गौरव सिंह परिहार के नेतृत्व में आरबीएस की टीम ने सभी का परीक्षण किया। डॉ तिवारी ने बताया कि उक्त आगंतुकों में से कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है। तीनों बच्चे भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। टीम के द्वारा उक्त सभी लोगों को 28 दिन तक घर पर रहने की सख्त हिदायत दी गई है। इनकी लिस्ट भी सबंधित ग्राम पंचायतों को भेज दी गई है ,ताकि इन पर स्वास्थ्य गत निगरानी रखी जा सके।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed