icici bank : छत्तीसगढ़ में पंजीयन बगैर चल रही थी कैश वैन, पुलिस ने किया जब्त |

icici bank : छत्तीसगढ़ में पंजीयन बगैर चल रही थी कैश वैन, पुलिस ने किया जब्त

icici bank, cash van run illegally, without registration in chhattisgarh, navpradesh,

icici bank, cash van run illegally

रायपुर/नवप्रदेश। आईसीआईसीआई (icici bank)  बैंक की कैश वैन (cash van run illegally) को राजधानी की सड़कों पर अवैध रूप  से चलते पाया गया है।

Bank fraud malya: भगोड़े माल्या की संपत्ति बिकना तय, अदालत ने कहा…

बैंक (icici bank) की गाड़ियों के संचालन में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को खुला उल्लंघन किया जा रहा है।  बैंक की कैश वैन छत्तीसगढ़ में पंजीयन बिना (without registration in chhattisgarh) ही दौड़ रही थी।

बेमेतरा कैश वैन लूट मामले के आरोपियों को 1:30 घंटे में पकड़ा

ये कैश वैन (cash van run illegally) कई सालों से बगैर टैक्स पटाए ही चल रही थी। आज तक ये गाड़ियां अन्य राज्यों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही चल रही हैं। कुछ कैश वैन का तो फिटनेस भी नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य का रोड टैक्स नहीं पटाने के कारण इन कैश वैन को जब्त कर लिया गया है।

इन्हें सिविल लाइन थाने के  सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले के बाद अब ट्रैफिक पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं रायपुर में अन्य बैंक द्वारा संचालित कैश वैन भी तो छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन बगैर (without registration in chhattisgarh) तो नहीं चल रही हैं।

बैंक अफसरों की पहली बार ऐसी भर्ती, खेती-बाड़ी वालों को खास ‘प्राथमिकता’  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *