Delhi से आएंगे लोग, छत्तीसगढ़ की इन तीन जगहों से लेंगे 400-400...

Delhi से आएंगे लोग, छत्तीसगढ़ की इन तीन जगहों से लेंगे 400-400…

delhi, chhattisgarh corona, corona infection, icmr, team to visit chhattisgarh, rapid antibody test, navpradesh,

delhi, chhattisgarh corona, corona infection, icmr, team to visit chhattisgarh, rapid antibody test,

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। दिल्ली (delhi) से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में एक टीम आने वाली है। यह टीम छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में एक तरह से कोरोना संक्रमण (corona infection) की स्थिति की पड़ताल करने आ रही है। दिल्ली (delhi) से आईसीएमआर (icmr) की यह टीम (team to visit chhattisgarh) छत्तीगढ़ के तीन जिलों में पहुंचेगी और इन तीन जिलों में से करीब 1200 लोगों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (rapid antibody test) करेगी।

दरअसल हाल के दिनों में कोरोना के कोई लक्षण दिखे बगैर लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के मद्देनजर आईसीएमआर (icmr) ने देशभर के कुछ जिलों में रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट (rapid antibody test) कराने का फैसला लिया है। दिल्ली में ऐसे मामले सामने आए हैं।

हर जिले से 40-400 सैंपल की टेस्टिंग

आइसीएमआर (icmr) केे डॉ. रजनीकांत श्रीवास्तव ने नवप्रदेश से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आईसीएमआर की फील्ड टेस्टिंग टीम (team to visit chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के तीन जिलों का दौरा करेगी। इन जिलों में कबीरधाम, सर्गुजा व बीजापुर शामिल हैं।

आईसीआमआर द्वारा इन तीनों में से हर एक जिले से 400-400 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर इनका रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं बिना लक्षण वाले लोगों को तो कोरोना संक्रमण (corona infection) का एक्सपोजर नहीं हुआ है।

रैपिड टेस्ट किट पर स्थिति क्लीयर होने के बाद आएगी टीम

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि आईसीएमआर द्वारा रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के लिए देश के जिन जिलों को चिह्नित किया गया है उन जिलों में आईसीएमआर की टीम पहुंचेगी और फील्ड में ही रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा। इस सवाल पर कि आईसीएमआर की टीम छत्तीसगढ़ कब पहुंचेगी, डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि अभी रैपिड टेस्ट किट को लेकर असमंजस की स्थिति है। रैपिड टेस्ट किट पर आईसीएमआर द्वारा स्थिति स्पष्ट हो जाने व नई गाइडलाइन जारी होने के साथ ही विभिन्न टीमों को टेस्ट कराने के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=6FBxpoMbueo

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *