Corona Breaking: डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर को कोरोना, पूरा डोंगरगढ़...

Corona Breaking: डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर को कोरोना, पूरा डोंगरगढ़…

chhattisgarh, corona positive, raipur, navpradesh,

chhattisgarh, corona positive, raipur,

कोरोना के मामले राज्य में बढ़कर हुए 102, इनमें से 59 डिस्चार्ज, 42 एक्टिव पॉजिटिव

राजनांदगांव/रायपुर/ नवप्रदेश। कोरोना (corona) के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को राजनांदगांव (rajnandgaon) के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर (driver of deputy collector positive) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नवप्रदेश से बातचीत में इसकी पुष्टि राज्य कोविड कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने की है।

जिन डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर (driver of deputy collector) की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे अनुभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ (dongargarh) के रूप में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी राजनांदगांव जिले के बागनदी बॉर्डर (baghnadi border) पर लगी है। वहीं ड्राइवर डोंगरगढ़ तहसील के घोटिया गांव का रहने वाला है।

बागनदी बॉर्डर (baghnadi border) वही जगह है जहां से होते हुए छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिक आना-जाना कर रहे हैं। इस पॉजिटव के साथ ही अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 102 हो गया है। इनमें से 59 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

डोंगरगढ़ में संपूर्ण लॉकडाउन

डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि के बाद पूरे डोंगरगढ़ शहर में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। दोपहर 12 से 12:30 बजे केे बीच पुलिस ने अनाउंसमेंट करवाकर शहर की दुकानें बंद करा दी। वहीं सूत्रों के मुताबिक डिप्टी कलेक्ट व ड्राइवर के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। बता दें कि राज्य में डिस्चार्ज किए गए कुल 59 मरीजों में से 57 मरीज अकेले एम्स से ही डिस्चार्ज किए गए हैं।

राज्य का हाल

कुल मामले- 102

डिस्चार्ज हुए- 59

एक्टिव पॉजिटव-43

जिलावार एक्टिव पॉजिटिव केस

बालोद- 11

जांजगीर चांपा- 11

बलौदाबाजार- 6

राजनांदगांव- 5

कबीरधाम- 2

रायगढ़- 2

मुंगेली- 1

कोरबा- 1

सूरजपुर- 1

कोरिया- 1

सरगुजा-1

गरियाबंद- 1

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “Corona Breaking: डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर को कोरोना, पूरा डोंगरगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *