CM Bhupesh की प्रधानमंत्री को चुनौती, कहा-मोदी सरकार....

CM Bhupesh की प्रधानमंत्री को चुनौती, कहा-मोदी सरकार….

cm bhupesh baghel, paddy, farmers,

cm bhupesh baghel

भारत बचाओ रैली में गरजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

नवप्रदेश/ नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी। कहा कि मोदी सरकार कुछ भी कर ले फिर भी छत्तीसगढ़ के धान (paddy) उत्पादकों (farmers) को 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही मिलेगा।

CM Bhupesh Baghel ने किसानों से कहा-अफवाहों से दूर रहे, किसान न करें…

उन्होंने (cm bhupesh) मोदी सरकार पर किसानों के हित में बाधा डालने का आरोप भी लगाया। बघेल शनिवार को यहां ‘रामलीला मैदान’ में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली (bharat bachao rally) में बोल रहे थे।

उन्होंंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों (farmers) को धान (paddy) के किसानों को 2500 रुपए का समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है।

एक साल में किसी किसान ने नहीं की आत्महत्या

रैली (bharat bachao rally) में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान खरीद 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई जिससे पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की।

उन्होंने मोदी का बिना नाम लिए कहा कि ऐसा लगता है कि बंदर में हाथ में उस्तरा आ चुका है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो केवल जलाना, काटना और बांटना जानते हैं।

Dhan Kharidi: किसानों ने तहसीलदार को बनाया बंधक, ये है गुस्से की वजह

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *