छग में 10 तक रहेगी बादलों की लुका छिपी, आज बारिश के साथ ओलावृष्टि |

छग में 10 तक रहेगी बादलों की लुका छिपी, आज बारिश के साथ ओलावृष्टि

chhattisgarh weather, cloudy sky, navpradesh,

chhattisgarh weather

  •  उत्तर छत्तीसगढ़ में पारा सामान्य से नीचे, अन्य इलाकों में ठंड की वजह चिल विंड इफेक्ट

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather,) व इससे सटे कुछ राज्यों में मौसम के मिजाज बदलने का खेल बदस्तूर जारी है। वर्ष 2019 के अंतिम महीनों से शुरू हुआ ये क्रम नए साल के दूसरे माह की शुरुआत हो जाने पर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रसंगवश : हे विधान! हम क्यों नहीं मानते…

एक-दो दिन के खुले मौसम के बाद आसमान में बादल (cloudy sky) फिर से डेरा जमा लेते हैं, जिससे विभिन्न स्थानों पर बारिश होते जा रही है। इस संबंध में रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) में उत्तर से आ रही ठंड भरी उत्तर पश्चिमी हवा व दक्षिण से गर्म व नमी युक्त दक्षिण पूर्वी हवाएं आ रही हैं।

शादी में बदल दी दुल्हन, लड़के वालों को शक हुआ तो कहा- मैकअप है, पर पुलिस ने…

जिसकी वजह से आसमान में बादल (cloudy sky) छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश हो रही है। चंद्रा के मुताबिक हालांकि प्रदेश के तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। जो ठंड महसूस की जा रही है उसके पीछे की वजह विंड चिल इफेक्ट है।

कई को बचाने वाले नाथूराम को ही दंतेल हाथी ने मार डाला , अब हाथी को…

उ. छत्तीसगढ के लिए यलो अलर्ट, हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम केंद्र, रायपुर के मुताबिक हवाओं के इस खेल के अतिरिक्त पश्चिम विक्षोभ भी बढ़ रहा है जिसके कारण मंगलवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश (rain) हो सकती है। उत्तर छत्तीसगढ़ के ज्यादा प्रभावित होने का अनुमान है। यहां गरज-चमक व बारिश के साथ ही ओले (hailstorm) भी गिर सकते हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ (सरगुजा, बिलासपुर संभाग तथा कवर्धा व बेमेतरा जिले) में भी एक-दो स्थानों पपर गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

दक्षिण को छोड़ तापमान में गिरावट नहीं

मौसम वैज्ञानिक चंद्रा के मुताबिक दक्षिण बस्तर को छोड़ प्रदेश में तापमान में गिरावट नहीं है। दक्षिणी इलाके को छोड़ जो ठंड महसूस की जा रही है वह चिल विंड इफेक्ट का नतीजा है। उत्तर छत्तीसगढ़ (बिलासपुर व सरगुजा) में तापमान (न्यूनतम) सामान्य से नीचे है, जबकि दक्षिण (रायपुर, दुर्ग व बस्तर) में यह सामान्य से थोड़ा ऊपर है। कमोबेश यही आलम आगामी 9-10 तारीख तक देखने को मिल सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *