पंचायत चुनाव का पहला चरण मंगल को, इन 57 विकासखंडों में वोटिंग, पढ़ें पूरी लिस्ट

पंचायत चुनाव का पहला चरण मंगल को, इन 57 विकासखंडों में वोटिंग, पढ़ें पूरी लिस्ट

chhattisgarh panchayat chunav, first phase, navpradesh,

chhattisgarh panchayat chunav

कुछ विकासखंडों को छोड़कर सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा मतदान

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh panchayat chunav) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का आगाज मंगलवार 28 जनवरी से होने जा रहा है। पहले चरण (first phase) के तहत 57 विकासखंडों में वोट डाले जाएंगे।

इसके लिए सभी तैयारियां व सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। कुछ खंडों को छोड़कर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh panchayat chunav) पंचायत चुनाव के पहले चरण (first phase) के लिए 12 हजार 572 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जबकि दूसरे व तीसरे चरण का चुनाव क्रमश: 31 जनवरी, 2020 व 3 फरवरी 2020 को होगा। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मतदान केंद्रों पर होने वाली मतगणना इन तीनों दिन मतदान (voting) के पश्चात हो जाएगी। जबकि खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना पहले चरण के लिए 29 जनवरी 2020 को, दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी 2020 को व तीसरे चरण के लिए 4 फरवरी 2020 को होगी।

इन विकासखंडों में सुबह 6:45 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग

नारायणपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा जिले के सभी खंड के साथ ही बस्तर जिले के जगदलपुर व दरभा खंड तथा उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कांकेर खंड में मतदान का समय सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

चुनाव इसलिए भी खास

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सोमवार को बताया कि तीनों चरण में कुल 2 लाख 86 हजार 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच का चुनाव पंच करेंगे। प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 वोटर अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। इसमें पुरुष 95 लाख 54 हजार 252 और महिला 72 लाख 69 हजार 274 वोटर हैं।

प्रथम चरण में यहां होगा मतदान

जिले-विकासखंड
बिलासपुर- बिल्हा, मस्तूरी
मुंगेली- मुंगेली
जांजगीर-चांपा- डभरा, जैजैपुर, नवागढ़
कोरबा-कोरबा, करतला
रायगढ़- रायगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, तमनार
सूरजपुर-सूरजपुर, भैयाथान
बलरामपुर-कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़
सरगुजा-अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर
जशपुर- मनोरा, बगीचा, जशपुर

कोरिया-बैकुंठपुर, सोनहत

रायपुर-आरंग, अभनपुर
बलौदाबाजार-कसडौल, बिलाईगढ़
गरियाबंद-गरियाबंद, मैनपुर
महासमुंद-पिथौरा, बसना, सरायपाली
धमतरी-धमतरी, कुरुद
बेमेतरा-बेमेतरा, नवागढ़
दुर्ग-दुर्ग
बालौद-डौंडीलोहारा, डौंडी
राजनांदगांव-राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान
कबीरधाम-कवर्धा, सहसपुर- लोहारा
कोंडागांव-कोंडागांव
बस्तर-जगदलपुर, दरभा
नारायणपुर-नारायणपुर
उ.ब. कांकेर- कांकेर, चारमा, नरहरपुर
द.ब. दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा, गीदम
सुकमा-सुकमा
बीजापुर-बीजापुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *