Chhattisgarh में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में अब तक 12 गिरफ्तार, रायपुर से... |

Chhattisgarh में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में अब तक 12 गिरफ्तार, रायपुर से…

chhattisgarh, lockdown, child pornography, navpradesh,

chhattisgarh, child pornography

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल आज पूरे विश्व के समक्ष कोरोना महामारी से बचाव के रुप में केवल लॉकडाउन (lockdown) ही एकमात्र कारकर उपाय साबित हो रहा है।

ऐसे में घर पर रहकर सोशल मीडिया के जरिए समय व्यतीत करने की मजबूरी से इंटरनेट डाटा की खपत बढ़ाना भी स्वभाविक ही है। परंतु खेदजनक है कि इंडियन चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड नामक एनजीओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जारी लॉकडाउन की इस अवधि में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) देखने वालों की दर में 9 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया जिसमें 8 गिरफ्तार, बिलासपुर 2 गिरफ्तार, दुर्ग में 2 में से 1 गिरफ्तार, रायगढ़ में 1 एफआईआर, धमतरी में 1 एफआईआर, बालोद में 1 एफआईआर तथा सुकमा में 1 की गिरफ्तारी की गई हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही कार्रवाई

इस परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) पुलिस ना केवल लॉकडाउन (lockdown) का पालन करवा रही है बल्कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री इंटरनेट पर अपलोड करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो द्वारा अमेरिका की एनजीओ नेशनल सेंटर फार मिसिंग एंड एक्सप्लाइटेड चिल्डरन से करार किया गया है।

इस करार के तहत भारत में अपलोड की जा रही चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री के संबंध में सायबर टिप लाइन रिपोर्ट के माध्यम से सूचना दी जा रही है। एनसीआरबी के माध्यम से प्राप्त साइबर टिप लाइन रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे राज्य में अभी तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 6 मार्च से 20 अप्रैल तक की अवधि में 19 मामले पंजीबद्ध कर 12 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

राज्य के इन शहरों में आए अब तक मामले

रायपुर में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया जिसमें 8 गिरफ्तार, बिलासपुर 2 गिरफ्तार, दुर्ग में 2 में से 1 गिरफ्तार, रायगढ़ में 1 एफआईआर, धमतरी में 1 एफआईआर , बालोद में 1 एफआईआर तथा सुकमा में 1 की गिरफ्तारी की गई हैं।

साइबर टिप लाइन पर रखी जा रही नजर

साइबर टिप लाइन प्रकरणों में कार्यवाही करने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया गया है जो विवेचना में उपयोगी है। तकनीकी मुद्दों के प्रभारी आरके विज द्वारा साइबर टिप लाइन पर कार्यवाही की देखरेख की जा रही है। जिसके सहायता के लिए सहायक महानिरीक्षक मयंक श्रीवास्तव व उपपुुलिस अधीक्षक (सायबर) कवि गुप्ता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *