बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज |

बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज

chhattisgarh budget 2020-21, focus on health sector, irrigation cm baghel present budget, navpradesh,

chhattisgarh budget 2020-21, focus on health sector

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh budget 2020-21) के वर्ष 2020-21 के लिए पेश बजट में स्वास्थ्य सेक्टर (focus on health sector) पर भी खासा जोर  दिया गया है। मुख्यमंत्री (cm baghel present budget)  भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार को पेश बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : सीएम बघेल ने बजट में किसान, युवाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज :तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में…

इसके तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना जिसमें विशेष परिस्थितियों में 20 लाख रुपए तक के इलाज का प्रावधान है, के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयाें में उपकरणों की खरीदी के लिए बजट में 75 करोड़ का प्रावधान है।

सिंचाई : छत्तीसगढ़ (chhattisgarh budget 2020-21) के बजट 2020-21 में स्वास्थ्य सेक्टर (focus on health sector) के साथ ही सिंचाई (irrigation) के लिए बड़ी राशि का ऐलान किया गया है। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री (cm baghel present budget)  ने बताया कि वर्ष 2028 तक प्रदेश की  32 लाख हेक्टयेर भूमि को सिंचित करना है। बस्तर में 2 लाख 66 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित (irrigation) करने का लक्ष्य है, जिससे क्षेत्र के आदिवासी किसानों की आय में इजाफा हो सकेगा।

पैरी, कुंकरी बांध व सरगुजा की सिंचाई परियोजना के लिए 20-20 करोड़ का प्रावधान है। महानदी प्रोजेक्ट के लिए 237 करोड़ व लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 610 करोड़ का प्रावधान है। अन्य स्टाप डैम बनाने के लिए 173 करोड़ खर्च होंगे।

शिक्षा : गुरु घासीदास के पैतृक गांव गिरोदपुर में गुरुकल विद्यालय खोला जाएगा। सुकमा व दंतेवाड़ा में छात्रावास सुविधा युक्त महाविद्यालय खोले जांएगे। महात्मा गांधी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन वाले गांव कंडेल में  महाविद्यालय खोला जाएगा। बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव में कन्या विद्यालय भी खोले जाएंगे।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *