सदन में धान खरीदी के ये आंकड़े जारी, मंत्री डहेरिया के बयान पर भड़का विपक्ष

सदन में धान खरीदी के ये आंकड़े जारी, मंत्री डहेरिया के बयान पर भड़का विपक्ष

chhattisgarh assembly budget session, opposition create ruckus, minister shiv daheria, paddy procurement issue, cm bhupesh baghel, navpradesh,

chhattisgarh vidhansabha budget session, opposition create ruckus

रायापुर /नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh assembly budget session) विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन धान खरीदी को लेकर विपक्ष (opposition create ruckus) आक्रामक बना हुआ है। विपक्ष मंत्री शिव डहेरिया (minister shiv daheria) की टिप्प्णी पर भी भड़क गया।

इस मुद्दे पर भाजपा , जनता कांग्रेस और बसपा हंगामा कर रही हैं। तीनों दल धान खरीदी  (paddy procurement issue) के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

chhattisgarh vidhansabha budget session, opposition create ruckus
chhattisgarh vidhansabha budget session, opposition create ruckus

इस बीच आसंदी ने काम रोको प्रस्ताव सदन में पढ़ कर सुनाया, लेकिन विपक्ष (opposition create ruckus) की नारेबाजी जारी रही। जिस पर सत्तापक्ष के सदस्य भी नारेबाजी करने लगे। जिससे सदन में भारी शोर शराबा हुआ।

इस बीच विपक्ष ने मंत्री शिव डहरिया (minister shiv daheria) पर आपत्ति जनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। आसंदी ने मंत्री की टिप्पणी को विलोपित किया। लेकन विपक्ष मंत्री द्वारा माफी मांगे जाने पर अड़ गया। हंगामा और तेज हो गया, जिससे सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

18 लाख 20 हजार किसानों ने बेचा धान

वहीं दूसरी ओर सरकारी की ओर से धान खरीदी के आंकड़े सदन में जारी किए गए। बताया गया कि कुल 19 लाख 55 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ। 18 लाख 20 हजार किसानों ने धान बेचा। 1 लाख 30 हजार किसान बाकी है।

विपक्ष चर्चा से भागने का ढूंढ रहा बहाना : सीएम बोले

मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel) भूपेश बघेल ने आसंदी से काम रोको प्रस्ताव स्वीकार कर सदन में चर्चा कराने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष पोल खुलने के डर से चर्चा से भागना चाहता है। मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel) भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदी के मामले में चर्चा कराना चाहती है विपक्ष चर्चा से भागने का बहाना ढूंढ रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *