भिलाई में सरकारी नौकरियों की झड़ी; बीए, बीई, एमए, बीएससी सब के लिए पद

भिलाई में सरकारी नौकरियों की झड़ी; बीए, बीई, एमए, बीएससी सब के लिए पद

central government job, bhilai iit job 2020, navpradesh,

central government job, bhilai iit job 2020, navpradesh,

ऑनलाइन भरना होगा आवेदन

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) भिलाई आईआईटी (bhilai iit job 2020)  के जरिए छत्तीसगढ़ में कई पदों पर नौकरियां देने जा रही है।

CAA, Owaisi के बिगड़े बोल, किसी ने कागज मांगा तो कहो- मेरे बाप…

केंद्र सरकार (central government job) की भिलाई आईआईटी (bhilai iit job 2020) में मिल रही ये नौकरियां नॉन टीचिंग स्टाफ के तहत आने वाले प्रशासनिक व टेक्रीकल के विभिन्न वर्गों के रिक्त पदों केे लिए हैं। इन पदों के लिए बीई, बीटेके, एमई, एमटेक के साथ ही अन्य किसी भी विषय से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

10वीं, आईटीआई, बीई वालों को मिल रही छग सरकार की ये नौकरियां, हिंदी में लिंक

अभ्यर्थी का न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। केंद्र सरकार (central government job) की भिलाई आईआईटी (bhilai iit job 2020) में मिल रही इन नौकरियों में कुछ पदों को लेकर कंप्यूटर का ज्ञान व अनुभव की अनिवार्यता भी हैं।

महिला को बर्तन की जाली से जला तड़पा-तड़पा कर मार डाला, नहीं निकलने दी…

स्टाफ नर्स के भी दो पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंकों केे साथ बीएससी नर्सिंग होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग का पर्दाफाश, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से जुड़े तार

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रारंभ- 10-1-2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन अंतिम तिथि- 7-2-2020(शाम 5 बजे तक)
एप्लीकेशन फीस- 7-2-2020 (एसबीआई कलेक्ट से)
इंटरव्यू या ट्रेड टेस्ट की तारीख की जानकारी ई-मेल के जरिए भेजी जाएगी।

ये पद हैं रिक्त

प्रशासनिक

डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सुप्रीटेंडेंट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट

टेक्रीकल

असिस्टेंट एग्जीक्यूटीव इंजीनियर, सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर, सुप्रीटेंडेंट (टेक्रीकल), जूनियर सप्रीटेंडेंट (टेक्रीकल), असिस्टेंट (टेक्रीकल) , स्टाफ नर्स
कुल रिक्त पद: 46

आयुसीमा: अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग अधिकतम आयुसीमा निर्धारित हैं। ये 30 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक है।

वर्गवार रिक्त पदों केे लिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता व अन्य संपूर्ण ब्योरा प्राप्त करने के लिए क्लि करें- Link

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्ल्कि करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *