Air India को बेचने के लिए मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान, 17 मार्च से... |

Air India को बेचने के लिए मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान, 17 मार्च से…

air india, sell, modi government, navpradesh

air india, sell

नई दिल्ली/नवप्रदेश। एयर इंडिया (air india, sell) की संपूर्ण हिस्सेदारी बेचने के लिए मोदी सरकार (modi government) ने प्लान तैयार कर लिया है।

एयर इंडिया ने दी अनोखे अंदाज में बापू को श्रद्धांजलि

इसके लिए सरकार की ओर से एयर इंडिया (air india, sell) की बोली लगाई जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 17 मार्च है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस व आईसैट्स को बेचने के लिए भी निविदा आमंत्रित

यहीं नहीं सरकार (modi government) की ओर से दो सहायक कंपनियों- एयर इंडिया एक्सप्रेस व हवाईअड्डा सेवा कंपनी आईसैट्स को बेचने के लिए भी निविदा आमंत्रित की है।

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सरकार एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है।

पिछले साल 76 फीसदी शेयर बेचने के लिए बोली लगाई थी, लेकिन कोई भी खरीदार नहीं मिल सका था। इसके बाद निविदा प्रकिया के विफल रहने के पीछे के कारणों की रिपोर्ट तैयार की गई। अब इस रिपोर्ट के आधार पर बदलाव किया गया है।

वर्ष 2018-19 में 8556.35 करोड़ रुपए का नुकसान

बता दें कि एयर इंडिया (air india, sell) काफी दिनों से घाटे में चल रही है। वर्ष 2018-19 में 8556.35 करोड़ रुपए का नुकसान कंपनी को हुआ था। लिहाजा मार्च महीने तक बिक्री प्रक्रिया पूर्ण किए जाने की योजना है।

संसद के शीत सत्र में सरकार (modi government) की ओर से बताया गया था कि नया खरीदार न मिलने पर आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया को बंद करना पड़ेगा। छोटी पूंजी की मदद से एयर इंडिया का काम शुरू रख पाना चुनौतियों से भरा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed