कार्टून वॉच ने फ्रांस से की अंतरराष्ट्रीय सम्मान की शुरुआत

कार्टून वॉच ने फ्रांस से की अंतरराष्ट्रीय सम्मान की शुरुआत

cartoon watch magazine, international level, life time award, conferring, begin, france, limoges city, navpradesh

trymbak sharma addressing programme

  • दो महिलाओं व तीन पुरुषों को पत्रिका की ओर से दिया गया लाइफ टाइम अवार्ड

पेरिस/नवप्रदेश। कार्टून वॉच पत्रिका (cartoon watch magazine) ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर (international level) पर लाइफ टाइम अवार्ड (life time award) देने (conferring) की शुरुआत (begin) की है। फ्रांस (france) के लिमोज  शहर (limoges city) में 29 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान (international award) की शुरुआत की गई है। पहले दिन दो महिलाओं और तीन पुरुषों को कार्टून वॉच का लाइफ टाइम अवार्ड प्रदान किया गया।

cartoon watch magazine, international level, life time award, conferring, begin, france, limoges city, navpradesh
cartoon watch certificate

कार्यक्रम को पत्रिका के संपादक त्र्यंबक शर्मा (tryambak sharma) ने अंग्रेजी में संचालित किया और उसका फ्रेंच भाषा में अनुवाद निकोलस ने किया। यहां प्रदान किए गए सम्मान पत्र में भी अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा का प्रयोग किया गया। शर्मा ने इस अवसर पर घोषणा की कि भविष्य में विभिन्न देशों के कार्टूनिस्ट को कार्टून वॉच का यह सम्मान प्रदान किया जाएगा, जिसके चयन के लिए कार्टूनिंग ग्लोबल फोरम के सदस्य अपने सुझाव देंगे।

इस अवसर पर कोरिने विलजर, क्रिस्टीन गीओट, गाई हेंनेकुइन, फिलिप हैनेरी और सबआस्टिन पीडेकेरफ को सम्मानित किया गया। सभी ने अपने संबोधन में भारत से आए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की कार्टून पत्रिका (cartoon magazine) के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुंबई से अरुण इनामदार, इंग्लैंड से स्टीव बेल के अलावा जर्मनी, ईरान, फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों, अमेरिका और अन्य कई अन्य देशों के कार्टूनिस्ट उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *