वर्ल्ड कप रवानगी से पहले रिलैक्स मूड में पब्जी खेलती दिखे टीम इंडिया के खिलाड़ी

वर्ल्ड कप रवानगी से पहले रिलैक्स मूड में पब्जी खेलती दिखे टीम इंडिया के खिलाड़ी

नई दिल्ली । टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप मिशन पर मुंबई से इंग्लैंड रवाना हो गई। 30 मई से शुरू होने जा क्रिकेट महाकुंभ में टीम इंडिया ने खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप एंट्री की है। वर्ल्ड कप रवाना होने से पहले खिलाड़ी जब रिलैक्स मूड में बैठे थे, तो वह ज्यादातर खिलाड़ी अपने टैबलेट पर पब्जी खेल का लुत्फ लेते दिखे। बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों की कुछ तस्वीरें अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खिलाडिय़ों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार इंटरनेट पर लोकप्रिय हो गेम पब्जी का लुत्फ लेते दिखे। इन तस्वीरों में मोहम्मद शमी के टैबलेट की स्क्रीन साफ दिख रही है, जिसमें पब्जी गेम का फुटेज भी साफ कैप्चर है। इसी तरह एक अन्य तस्वीर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपने मोबाइल पर यह गेम खेलते दिख रहे हैं, जबकि एमएस धोनी भी अपने टैबलेट में गेम के प्रति फोकस दिख रहे हैं। इन के अलावा कुछ अन्य तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, विजय शंकर समेत टीम के अन्य खिलाड़ी आराम से बैठकर रिलैक्स करते दिखाई दे रहे हैं। फैन्स ने भी इन तस्वीरों पर मजेदार ट्वीट्स किए हैं और खिलाडिय़ों को पब्जी खेलता देख वे भी रोमांचित हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा, वाउ, सभी के सभी पब्जी के लवर हैं। 4 साल में एक बार खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभालेंगे। भातरीय टीम यहां 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम इंडिया यहां न्यू जीलैंड (25 मई) और बांग्लादेश (28 मई) के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *