The New Traffic Rules: 15 हजार की स्कूटी, 23 हजार रुपए का काटा चालान |

The New Traffic Rules: 15 हजार की स्कूटी, 23 हजार रुपए का काटा चालान

traffic rules, violation, 23 thousand, chalan, scooty, price, 15 thousand

scooty owner chalan

गुडग़ांव/नवप्रदेश। एक व्यक्ति के ट्रैफिक नियम (traffic rules) तोडऩे (violation) पर उसके नाम से 23 हजार (23 thousand) का चालान (chalan) काट दिया गया। जबकि उसकी स्कूटी (scooty) की कीमत price ही 15 हजार (15 thousand) रुपए है। मामला हरियाणा के गुरुग्राम इलाकेे का है। जिस व्यक्ति के नाम का चालान कटा है, उसका नाम दिनेश मदान है।

दिनेश स्कूटी (scooty) से जा रहा था, जिसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) उनके पास नहीं था और न ही वह हेलमेट पहने थे। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर दिनेश ने कहा कि उनकी स्कूटी (scooty) भी 23 हजार रुपए की नहीं है। उसकी कीमत 15 हजार रुपए है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने वाट्सएप पर अपने घर से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी भी मंगाई, लेकिन तब तक ट्रैफिक पुलिस ने 23 हजार रुपए का चालान काट दिया था। गुरुग्राम के ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने भी इस मामले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि 1 सितंबर से संशाधित वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पहले से कहीं ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed