कर्ज लिया है या लेने जा रहे तो जरूर पढ़ें यह खबर, क्योंकि अब आपको.... |

कर्ज लिया है या लेने जा रहे तो जरूर पढ़ें यह खबर, क्योंकि अब आपको….

rbi, repo rate, unchanged, navpradesh,

loan symbolic pic

मुंबई/नवप्रदेश. यदि आपने कर्ज लिया है या लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपको जानना बेहद जरूरी है।  खबर यह है कि अब तक बैंकों से कर्ज लेना जितना सस्ता होना था वो हो गया, अब आगे कुछ दिन के लिए लोन सस्ता नहीं होगा। हालांकि अच्छी खबर यह भी है कि कर्ज महंगा भी नहीं होगा।

दअसल गुरुवार को आरबीआई (rbi) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में  रेपाे रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है (unchanged) ।

रेपो रेट वह रेट है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को लोन देता है। यानी यदि रेपाे रेट (repo rate) कम होता तो बैंकों को भी आरबीआई (rbi) से सस्ता कर्ज मिलता जिसका लाभ वे भी अपने ग्राहकों को देते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यानी लोन अभी और सस्ते नहीं होंगे। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सभी 6 सदस्यों ने ब्याज दरें स्थिर रखने (unchanged)  के पक्ष में वोट दिया।

ग्राेथ रेट का अनुमान घटाया

इसके साथ ही आरबीआई की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्राेथ का अनुमान घटाकर 5% कर दिया गया है। पिछला अनुमान 6.1% का था।

महंगाई दर का अनुमान बढ़ाया

आरबीआई की ओर से दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) के लिए खुद्रा महंगाई दर का अनुमान बढ़ाकर 4.7-5.1% किया गया है। पिछली बार यह अनुमान 3.5% से 3.7% का था।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *