सांसद पति से वीआईपी नम्बर देने के नाम पर धोखाधडी

सांसद पति से वीआईपी नम्बर देने के नाम पर धोखाधडी

सांसद पति से वीआईपी नम्बर देने के नाम पर धोखाधडी

सांसद पति से वीआईपी नम्बर देने के नाम पर धोखाधडी

कोलकाता। हाल ही में चर्चा में आई तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां के कारोबारी पति निखिल जैन को वीआईपी फोन नंबर देने के नाम पर 45 हजार रुपये का चूना लगा हैं। धोखाधड़ी करने वालों ने निखिल जैन से उनका पसंदीदा मोबाइल नंबर दिलवाने का वादा किया था। जिसके एवज में जालसाजों ने उनसे एक निजी खाते में 45000 रूपये जमा करने का कहा था। निखिल जैन द्धारा दिल्ली पुलिस को दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया कि 26 मई के बाद किसी दिन आरोपी ने आपराधिक साजिश के तहत एक टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी के ईमेल से कई मेसेज भेजे। आरोपी ने वीआईपी नंबर देने के बदले एक निजी खाते में 45 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। यह खाता वडोदरा गुजरात के सुभानपुरा ब्रांच में है। इस धोखाधड़ी के संबंध में आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जाता है कि शहर में इस तरह का गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय है। चार साल पहले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला अक्षय कुमार अग्रवाल अरेस्ट किया गया था। उसने कोलकता, दिल्ली और इंदौर में कई बिजनसमैन को निशाना बनाया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *