Delhi Metro: सात मंजिल का होगा ये रेलवे स्टेशन, और भी खूबियां

Delhi Metro: सात मंजिल का होगा ये रेलवे स्टेशन, और भी खूबियां

delhi metro, railway station, seven floor tall, navpradesh,

delhi metro

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली मेट्रो (delhi metro) का एक रेलवे स्टेशन (railway station) सात मंजिल ऊंचा होगा (seven floor tall) । यह दिल्ली मेट्रो का अबतक का सबसे ऊंचा स्टेशन होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो (delhi metro)  रेलवे स्टेशन (railway station) की ऊंचाई (height ) करीब 23.5 मीटर तक रहने का अनुमान है। मेट्रो के चौथे चरण के तहत किए जाने वाले काम इस स्टेशन को अंजाम दिया जाएगा। हैदरपुर बादली मोड़ पर इसे बनया जाएगा। सोमवार से इसके लिए काम भी शुरू हो गया है।

इसे आप सात मंजिल जितना ऊंचा मान सकते हैं (seven floor tall) । इस स्टेशन के 2022 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है। हर दिन हजारों लोग दिल्ली मेट्रो से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *