Anuradha Paudwal: महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मांगे...

Anuradha Paudwal: महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मांगे…

anuradha paudwal daughter, kerala woman claim, navpradesh,

anuradha paudwal, kerala woman claim daughter

मुंबई/नवप्रदेश। अनुराधा पौडवाल (anuradha paudwal) की बेटी (daughter) होने का दावा केरल (kerala woman claim) की एक महिला ने किया है। 45 वर्ष की इस महिला का कहना (claim) है कि अनुराधा (anuradha paudwal) ने जन्म देने के बाद उन्हें किसी और को सौंप दिया था।

केरल (kerala woman claim) की अब इस महिला (kerala woman) ने कोर्ट में मुकदमा (court case) दायर कर अनुराधा से 50 करोड़ का हर्जाना मांगा है। महिला का नाम करमाला मोडेक्स है, जिनका जन्म 1974 में हुआ था। करमाला अभी केरल के तिरुवनंतपुरम में रहती है।

महिला ने ये किए दावे

चार दिन की थी तब छोड़ दिया

करमाला ने 50 करोड़ के हर्जाने के लिए कोर्ट में दायर केस (court case) में दावा किया है कि वह लोकप्रिय गायिका अनुराधा पौडवाल (anuradha paudwal) की बेटी (daughter) है। उसने आरोप लगाया कि जब वह चार दिन की थी तब अनुराधा ने उसे किसी और को दे दिया था। महिला का यह भी कहना है कि अनुराधा उस वक्त उसकी परवरिश नहीं करना चाहती थी।

पिता ने बताया- अनुराधा ही बॉयोलॉजिकल मां

महिला ने बताया कि उसके पिता ने उसे बताया कि उसकी बायोलॉजिकल मां अनुराधा पौडवाल ही हैं। महिला के मुताबिक उसके पिता पोन्नाचन उस समय महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी गायिका के साथ दोस्ती थी।

नंबर कर दिया ब्लॉक

महिला के मुताबिक उसने अनुराधा पौडवाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद हमने इसे कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का फैसला किया। वह मेरी मां हैं और मैं उन्हें वापस चाहती हूं।

सुनवाई 27 जनवरी को

करमाला के वकील केे नाम अनिल प्रसाद है। बकौल अनिल तिरुवंतपुरम की परिवार अदालत ने अनुराधा और उनके बच्चों को इस मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा है। अनिल के मुताबिक सुनवाई 27 जनवरी को होगी (ए.)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *