Jammu and Kashmir को लेकर American parliament ने की मोदी सरकार की.... |

Jammu and Kashmir को लेकर American parliament ने की मोदी सरकार की….

American parliament, Republic party, Jammu and Kashmir, Narendra Modi government, appreciation, navpradesh,

American parliament

वाशिंगटन/नवप्रदेश। अमेरिकी संसद (American parliament) के निचले सदन में रिपब्लिक पार्टी (Republic party) के सांसद जो विल्सन ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त करने समेत ने नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के हाल के कदमों की प्रशंसा (appreciation) की है जिसके लिए भारत ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Live Update : धारा 370 और 35ए से पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाया

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने ट्वीट कर श्री विल्सन को धन्यवाद दिया। श्री श्रृंगला ने कहा, हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में आज दिय गये बयान के लिए सांसद जो विल्सन को हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद यूरोपीय संघ पहुंचा जम्मू-कश्मीर

आपने जम्मू-कश्मीर में सुशासन, विकास और सामाजिक-आर्थिक न्याय के एक नए प्रतिमान की शुरूआत करने के लिए, भारत-अमेरिका संबंधों और भारत की हालिया पहल के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया।

जम्मू-कश्मीर: यूपीए को 4 सीटों का फायदा, बीजेपी को 1 का नुकसान संभव

श्री विल्सन ने संसद में कहा, अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने का भारत सरकार का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार से लडऩे और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने के प्रयासों के तहत था।

भारत सरकार ने इस वर्ष पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करके इसे केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। सांसद ने अपनी हाल की भारत यात्रा का भी उल्लेख किया और केन्द्र सरकार की आरे से उठाये गये। नए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा, विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र देश अमेरिका संसार के सबसे बड़े लोकतंत्र देश के रूप में भारत को सफल होते देख रहा है।

MODI 2.0 : कश्मीर में बड़े बदलाव को ऐसे समझे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *