10वीं, आईटीआई, नॉन आईटीआई वालों के लिए सैकड़ों पदों पर भर्ती, हिंदी में लिंक |

10वीं, आईटीआई, नॉन आईटीआई वालों के लिए सैकड़ों पदों पर भर्ती, हिंदी में लिंक

central government job 2020, ncl singrauli job, navpradesh,

central government job 2020, ncl singrauli job

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job 2020) की ओर से 10वीं, व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सैकदों पदों पर सरकारी नौकरियों दी जा रही हैं। कुछ पद ऐसे भी हैं, जिसमें आईटीआई की जरूर नहीं है। केंद्र सरकार (central government job 2020) की ये नौकरियां नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड, सिंगरौली (ncl singrauli job) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के ऑपरेटर पदों पर दी जा रही है।

छात्रा ने किया कुछ ऐसा कि शिक्षक ने बनियान पर नोट लिख की जान देने की कोशिश

कवर्धा: स्कूल को अंग्रेजी मीडियम बनाने के विरोध में छात्र, डीईओ ऑफिस का घेराव

इसके लिए नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड, सिंगरौली (ncl singrauli job) की ओर से सीधी भर्ती की जा रही है। इस भर्ती संबंधी सरकारी विज्ञापन हिंदी में उपलब्ध है, जिसे नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक कर प्राप्त किया जा सकता है। 300 से ज्यादा रिक्त पदों पर ये नौकरियां दी जा रही हैं।

कुछ पद ऐसे भी जिनके लिए आईटीआई जरूरी नहीं

इनमें कुछ पदों पर 10वीं, 12वीं के साथ ही आईटीआई व पदानुसार आरटीओ से जारी होने वाले लाइसेंस की अनिवार्यता है तो वहीं कुछ पद ऐसे भी हैं, जिनके लिए लाइसेंस या आईटीआई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। स्कूल पढ़ाई की बात करें तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं ही है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण व फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि-30-3-2020

आयुसीमा: न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष

ओबीसी नान क्रीमिलेयर के लिए 10वीं में सिर्फ 50 फीसदी अंक ही जरूरी

इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक ओबीसी नान क्रीमिलेयर अभ्यर्थियों के 10वीं में सिर्फ 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी व अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 45 फीसदी की शर्त है। ये नौकरियां वैसे तो प्रशिक्षु पद के लिए है लेकिन ड्रैगलाइन ऑपरेटर के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि यानी तीन साल बाद सफल व योग्य पाए जाने पर नियमित भी किया जाएगा।

नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करने पेज खुलेगा जिसमें नीचे दिए जा रहे चित्र जैसी लाइनें भी नजर आएंग। यहां ‘click here’ के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ‘विस्तृत रोजगाार अधिसूचना’ लिखा आएगा इस पर क्लिक करने से हिंदी में जानकारी प्राप्त होगी। उसके नीच Apply online का ऑप्शन होगा।

चित्र

central government job 2020, ncl singrauli job, navpradesh,

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *