8वीं,10वीं, आईटीआई वाले जल्द करें अप्लाई, केंद्र की इस भर्ती का रिजल्ट मार्च में ही

8वीं,10वीं, आईटीआई वाले जल्द करें अप्लाई, केंद्र की इस भर्ती का रिजल्ट मार्च में ही

central government job 2020, eastern railway job 2020, navpradesh,

central government job 2020, eastern railway job 2020

रायुपर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job 2020)  द्वारा आठवीं, 10वीं व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हजारों पदों पर सरकार नौकरी दी जा री है। उक्त कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी  अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

केंद्र सरकार (central government job 2020) की ये नौकरियां पूर्वी रेलवे (eastern railway job 2020) द्वारा दी जा रही हैं। कुल 2792 रिक्त पदों पर ईस्टर्न रेलवे द्वारा भर्ती की जा रही है। 8वीं, 10वीं व आईटीआई वालों के लिए नौकरी पाने का यह बेहद सुनहरा मौका है।

ईस्टर्न रेलवे (eastern railwy job 2020) की इन सरकारी नौकरियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 13 मार्च 2020 तक चलेगी । इच्छुक अभ्यर्थियों को इस नौकरी संबंधी विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़-समझकर अप्लाई करना होगा। अप्रेंटिस आधार पर दी जा रही इन नौकरियों संबंधी विज्ञापन का लिंक नीचे दिया जा रहा है।

आयु सीमा- न्यूनतम 14 व अधिकतम 24 वर्ष, नियमानुसार 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान भी

इन ट्रेड के लिए सिर्फ आठवीं उत्तीर्ण भी कर सकते हैं अप्लाई

वेल्डर(गैस एंड इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर (जनरल)। हालांकि अभ्यर्थी के पास एनसीवीटी या एससीवीटी से जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट  होना अनिवार्य है।

ऐसे होगा चयन

इन नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया के लिए विभन्न ट्रेड के लिए अप्लाई करने वालों की बनाई जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

आवेन शुल्क-सिर्फ 100 रुपए

चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची 30 मार्च 2020 को ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जारी की जा सकती है।

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी व निश्म शर्तें जानने के लिए क्लिक करें- Link

अप्लाई करने के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *