ISIS अबु बकर अल बगदादी की मौत में इस DOG की भूमिका रही अहम |

ISIS अबु बकर अल बगदादी की मौत में इस DOG की भूमिका रही अहम

world, ISIS, Abu Bakr Al Baghdadi, death, dog, Valued, Role,

US army dog

वाशिंगटन/नवप्रदेश। दुनिया (world) के सबसे खतरनाक संगठन आईएसआईएस (ISIS) के मुखिया अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की मौत (death) में इस कुत्ते (dog) ने निभाई अहम भूमिका (Valued Role)। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वाता में बताया कि इस मिशन में एक कुत्ता घायल हो गया है। उत्तरी सीरिया में सुरंग में रह रहे आईएसआईएस(isis)के मुखिया अबु बकर अल बगदादी को मारने के लिए विशेष अभियान में अमेरिकी सेना के कुत्तों की टीम गई हुई जिसमें इस कुत्ते की भूमिका अहम थी।

जनरल मार्क ने कहा कि कुत्ते ने सीरिया में चल रहे आपॅरेशन में इस डॉग ने अपनी ड्यूटी का शानदार प्रदर्शन किया। जिस वजह से हमें इस ऑपरेशन में सफलता मिली और मुख्य सरगना को खत्म करने में सफलता मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा था कि सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया। अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था।

ISIS का प्रमुख नेता ‘कुत्ते की मौत’ मारा गया : ट्रंप

सोमवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने उस कुत्ते की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अमेरिकी सेना के एस विशेष कुत्ते की फोटो शेयर कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा: ग्रेट जॉब। उन्होंने कहा कि अब तक इस कुत्ते का नामकरण नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले जेनरल ने भी कहा था कि अभी हम कुत्ते का नाम जारी नहीं कर रहे हैं। (ए.)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *