यातायात किराया के विरोध में हिसंक प्रदर्शन, 10 की मौत

यातायात किराया के विरोध में हिसंक प्रदर्शन, 10 की मौत

india, foreign, Traffic fare Enhanced, Chile, Protest, Violent demonstration, Ten people, death, navpradesh,

Chile Protest

सैंटियागो । भारत (india) में नहीं विदेशों (foreign) में भी यातायात किराया (Traffic fare) बढ़ाया (Enhanced) जा रहा है। चिली (Chile) में सार्वजनिक यातायात किराया बढ़ाये जाने के बाद विरोध प्रदर्शन (Protest) शुरू हो गया जिसमें हिंसक प्रदर्शन (Violent demonstration) में दस लोगों (Ten people) की मौत (death) हो गई।

चिली की राजधानी सैंटियागो (Santiago) के सुपरमार्केट (super market)  में विरोध प्रदर्शन (Protest) चल रहा था जिसमें प्रदर्शनकारियों ने सुपरमार्केट में लूटपाट के बाद आग लगा दी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सुपरमार्केट (super market) के कपड़ा दुकान से पांच शव बरामद किये किए। इसके पहले भी प्रदर्शनकारियों (Protest) ने मार्केट में आग लगा दी थी जिसमें पेरू के रहने वाले एक नागरिक की मौत हो गई।

सेरेना शहर में प्रदर्शन (Protest) कर रहे एक नागरिक की मौत सुरक्षा बलों की गोली लगने से हो गई। इसकी अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बढ़े हुए यातायात किराया के विरोध में चिली में छह अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विरोध करने लोगों ने पहले शांति प्रदर्शन(Protest) किया जिसका उन्हें कोई भी माकुल जवाब नहीं मिला इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन को हिसंक रैलियों और जन आंदोलन में तब्दील बदल दिया।

हिंसक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सैंटियागो (Santiago) और चाकाबुको प्रांतों में आपातकाल लगा दिया और बाद में कफ्र्यू लगा दिया। देश के अन्य जिलों में प्युएंटे आल्टो और सैन बर्नार्र्डों के कुछ स्थानों पर कफ्र्यू लगा दिया है। (ए.)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *