खुद की ब्रेन सर्जरी के दौरान वॉयोलिन बजाती रहीं ये महिला, देखें वीडियो |

खुद की ब्रेन सर्जरी के दौरान वॉयोलिन बजाती रहीं ये महिला, देखें वीडियो

brain tumor surgery while playing violin, dagmar turner, operation, navpradesh,

brain tumor surgery while playing violin

लंदन/नवप्रदेश। ब्रेन ट्यूमर (brain tumor surgery while playing violin) के ऑपरेशन के दौरान एम महिला वायोलिन बजाती रही। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर भले किसी को विश्वास न हो लेकिन ये सत्य है और इस महिला की जिद व जज्बा अपनेआप में प्रेरणादायी है।

मामला लंदन का है और महिला का नाम है डैगमार टर्नर (dagmar turner)। डैगमार ने ब्रेन ट्यूमर (brain tumor surgery while playing violin) की सर्जरी के दौरान उत्कृष्ट तरीके से वायोलिन बजाया। डैगमार टर्नर (dagmar turner)  जब 10 वर्ष की थीं तभी से वायोलिन बजाते आ रही हैं। वर्ष 2013 में उन्हें अचानक सिरदर्द की तकलीफ होने लगी।

जांच में पता चला कि उनके सिर की दाईं ओर गाठ (tumor) है, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था। लेकिन उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन (operation) कराने का निर्णय लिया।

डैगमार का ऑपरेशन लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में हुआ। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों से वॉयोलिन बजाने की अनुमति मांगी, जो उन्हें मिल गई। सर्जरी के दौरान डैगमार टर्नर क्लासिक जैज सांग समरटाइम संगीत बजा रही थीं। उनके वायोलिन से निकलने वाली मधुर तानों के बीच ही उनका ऑपरेशन संपन्न हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *