करंट लगने से 6 लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा पानी

करंट लगने से 6 लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा पानी

New crisis in Pakistan, 6 people died

Pakistan

कराची। पाकिस्तान pakistan में अब एक नई आफत आ गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश की वजह से  कराची karachi  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई जिससे बिजली के कुछ खंभें और तार पानी के संपर्क में आ गये जिससे करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गयी है और एहतियातन कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी है।

कराची karachi में स्थिति संकटपूर्ण हो गयी है। मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश 150.6 मिलीमीटर कराची के सुरजानी शहर में रिकार्ड की गई और गुलशन-ए-हदीद में 149 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बिजली कंपनी ‘के इलेक्ट्रिल ने कई ट्वीट करके बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति ठप होने और जलभराव की स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दी है।

उसने कहा कि बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित होने वाले इलाकों में सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी है। अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश और जलभराव के कारण बिजली की आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें आ रही हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *