लंबी लाइन से मिलेगी निजात, बचेगा वक्त और पैसा

लंबी लाइन से मिलेगी निजात, बचेगा वक्त और पैसा

रायपुर रेल मंडल के 5 स्टेशनों में यूटीएस ऑन मोबाइल एप लांच
नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। रेलवे टिकट काउंटर के सामने लगने वाली लंबी-लंबी लाइन में अब यात्रियों को खड़ा नहीं होना पड़ेगा। टिकट लेने की जल्दबाजी में अब मुसाफिरों को वक्त से पहले घर से रेलवे स्टेशन के लिए नहीं निकलना पड़ेगा। यही नहीं यात्री सुविधाओं के अलावा रेलवे को पेपरलेस टिकटिंग के भी कई लाभ के लिए रायपुर रेल मंडल ने ऐतिहासिक पहल शुरु की है। यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के पांच स्टेशनों में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से नई तकनीकी क्यूआरकोड की सुविधा शुरू कर दी गई है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि अनारक्षित टिकट के लिए सुविध यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से एक नई तकनीकी सुविधा क्यूआर कोर्ड (क्विट रिस्पांस कोड) के माध्यम से रायपुर मंंडल के पांच स्टेशनों में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा एवं तिल्दा-नेवरा में टिकट बनाए जा सकते हैं। यह क्यूआर कोर्ड स्टीकर के फार्म में बुकिंग, इंक्वायरी एवं स्टेशन परिसर में लगाए गए हैं। इनके माध्यम से स्टेशन परिसर में मोबाइल से टिकट बनाए जा सकते हैं। यह एप्प एंड्राययड और अब आईओएस मोबाइल फोन के लिए भी उपलब्ध है।
अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप को बढ़ावा देने के लिए हेल्प बूथ, सहायता केन्द्र के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। अपै्रल 2019 में मोबाइल ऐप के माध्यम से 1,07,338 यात्रियों ने यात्रा की जो यात्री संख्या के मामले में अपै्रल माह के समस्त अनारक्षित वर्ग का 4.8 प्रतिशत है। इसी प्रकार राजस्व के मामले में यह अपै्रल माह में अनारक्षित टिकट से प्राप्त कुल राजस्व का 1.15 प्रतिशत है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत एवं यात्री संख्या का 10 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प का प्रयोग करें एवं हेल्प डेस्क की सहायता से मोबाइल एप से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें।
गुणवत्ता के साथ उत्पादन का लक्ष्य लेकर करें काम: डीआरएम
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आज वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से काफी संख्या में पहुंचे वेंडर्स को गुणवत्ता के साथ प्रोडक्शन करने, पर्यावरण का ध्यान रखने सहित कई निर्देश दिया गया। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, मुख्य प्रबंधक अरूण वारखेडे सहित रेलवे के सभी आला अफसरों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में रेलवे अफसरों ने सभी उपस्थित वेंडर्स से पील किया कि गुणवत्ता, पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही काम करें। इस अवसर पर वेंडर्स को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके साथ ही पर्यावरण को नुकसान न हो इस बात का भी ख्याल रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया। मुख्य प्रबंधक श्री वानखेडे ने कहा कि गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर ध्यान दिया जाए जिससे कि वेंडर्स की विश्वसनीयता बढ़े। उन्होंने कहा कि रेलवे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसे मजबूत करने के लिए सभी की सहभागिता की जरूरत है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *