आग उगल रही धूप शहर में जैसे विरान

आग उगल रही धूप शहर में जैसे विरान

नवप्रदेश संवाददाता
मुंगेली। झुलसा देने वाली धूप की तपन ने इस वर्ष अपने पूरे शबाब पर बने रहते हुए लोगों को घरों में ही दुबककर रहने के लिए विवश कर दिया है , प्रात: से ही धूप की जलन का आलम यह है कि आवश्यक कार्य हेतु ही लोग अब दिन में घर से निकल रहे है अन्यथा की स्थिति में सांझढले ही सड़कों पर लोग दिखते है। गर्मी की वजह से मुंगेली के लालाकापा रोड में 4 पहिया वाहन में लगी भीषण आग, गर्मी की वजह से आग लगने की आशंका, मौके पर पहुची दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू। शादी ब्याह के सीजन से बाजार में थोड़ी बहुत भीड़ नजर आ रही है अलबत्ता तेज धूप की झुलसन ने तो अगले -पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है मई के माह मे 45 डिग्री तापमान की स्थिति यह है कि प्रात: से ही सूर्य की धूप आग उगलने लगती है और सुबह के 8 बजे से ही दोपहर जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है जो शाम 7 बजे के बाद ही कुछ नियंत्रण में लगती है। पूरे दिनभर लगभग 10-11 घंटे की झुलसा देने वाली धूप के थपेड़ों से जनसामान्य की स्थिति हलाकान भरी हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गर्मी के साथ-साथ वैवाहिक लग्न भी इस योजना कार्यक्रम को प्रभावित किया है।


तेज धूप के साये में विवाह
वैवाहिक लग्न अल्प है इस वजह से इतनी भीषण गर्मी में भी लोग विवाह कार्य सपंन्न करने हेतु विवश है। बताया जाता है कि 29 मई तक ही विवाह हेतु शुभ लग्न है। इस वजह से लोग मजबूरी में ही तेज धूप सहन करते हुए भी विवाह कार्य को पूर्ण कर रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *